Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Open: US Fed के फैसले के बाद चढ़ा बाजार, नए रिकॉर्ड के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने नए उच्चतम स्तर पर खुले हैं। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के फैसलों का भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है। बता दें कि फेड रिजर्व ने ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया है। आज सेंसेक्स 83400 और निफ्टी 25400 अंक के पार पहुंचकर कारोबार कर रहा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी देखने को मिली है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 19 Sep 2024 09:21 AM (IST)
Hero Image
Share Market में तूफानी तेजी, ऑल टाइम हाई पर खुला बाजार

एजेंसी, नई दिल्ली। 19 सितंबर 2024 को शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार शुरू किया है। अशुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में हल्की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि यूएस फेड ने ब्याज दर में 4 साल के बाद 0.50 फीसदी की कटौती की है। इस फैसले के बाद जहां एक तरफ अमेरिकी शेयर बाजार बढ़कर बंद हुआ तो दूसरी तरफ क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी देखने को मिली।

आज सेंसेक्स 531.56 अंक की तेजी के साथ 83,479.79 अंक पर खुला। निफ्टी भी 97.90 अंक चढ़कर 25,475.45 अंक पर पहुंच गया।

शेयरों का हाल

सेंसेक्स में एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट देखने को मिली है।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी आई जबकि सियोल में मामूली गिरावट रही।

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,153.69 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 73.60 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

रुपये में बढ़त

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा 83.70 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.70 पर कारोबार करने से पहले 83.69 तक पहुंच गई, जो अपने पिछले बंद स्तर से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को रुपयी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 83.76 पर बंद हुई थी।