Share Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी में आई गिरावट, शेयर बाजार में कमजोरी का रुख
Stock Market Opening Update बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में धीमी रफ्तार देखने को मिली। टाटा कंसल्टेंसी इंफोसिस जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि टेक महिंद्रा टाटा मोटर्स नेस्ले एशियन पेंट्स को कारोबार में फायदा मिला है।
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Thu, 02 Mar 2023 10:49 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। वैश्विक शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और लगातार विदेशी कोषों की निकासी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी धीमी रफ्तार के साथ शुरू हुआ। बीएसई सेंसेक्स 145.4 अंकों की गिरावट के साथ 59,265.68 पर रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 47.95 अंकों की गिरावट के साथ 17,402.95 पर खुला।
बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 448.96 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 59,411.08 पर बंद हुआ था। निफ्टी 146.95 अंक या 0.85 प्रतिशत चढ़कर 17,450.90 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में बजाज फिनसर्व, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील और अल्ट्राटेक सीमेंट में बढ़त मिली। वहीं, सेंसेक्स पैक से, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, मारुति, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, नेस्ले, एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर्स रहे।
एशियाई बाजारों में जापान और हांगकांग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि चीन और सियोल हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। यूएस 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 84.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने बुधवार को फिर से 424.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।