Move to Jagran APP

Share Market Open: US Fed के फैसले का दिखा असर, सेंसेक्स-निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर पहुंचे

Share Market Today 1 अगस्त 2024 को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर खुले। शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स 82000 अंक के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी पहली बार 25000 अंक के पार पहुंचा था। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। यूएस फेड के फैसले के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी आई।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:15 AM (IST)
Hero Image
Sensex-Nifty ने ऑल टाइम हाई को किया टच
पीटीआई, नई दिल्ली। अगस्त महीने के पहले दिन शेयर मार्केट के दोनों एक्सचेंज अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। आज बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है। पहली बार सेंसेक्स 82,000 अंक के पार पहुंचा है। वहीं निफ्टी भी ऑल-टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, यूएस फेड ने ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला लिया है। इस फैसले का असर शेयर बाजार पर पड़ा है।

आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 388.15 अंक या 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 82,129.49 अंक पर कारोबार कर रहा था। यह अभी तक का सर्वकालिक उच्च स्तर है। एनएसई भी पहली बार रिकॉर्ड 25,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 127.15 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 25,078.30 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

जून तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आज सेंसेक्स शेयरों में मारुति 2.93 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

इंडेक्स हैवीवेट एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में आई तेजी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद किया। वहीं, दूसरी ओर एमएंडएम, सन फार्मा, आईटीसी, इंफोसिस और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।

फेड प्रमुख ने सितंबर में संभावित दर में कटौती का संकेत दिया है जो वैश्विक इक्विटी बाजारों के लिए सकारात्मक है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी यह टिप्पणी कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था सामान्य हो रही है, तेजी के लिए एक झटका है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल गुरुवार को हरे निशान में था।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और उन्होंने 3,462.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बेंचमार्क में ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.26 प्रतिशत बढ़कर 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया।

यह भी पढ़ें- Digital Fraud रोकने के लिए RBI ने जारी किया ड्राफ्ट, 31 अगस्त तक जनता दे सकती है अपनी राय

भारतीय करेंसी में हल्की बढ़त

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर रुपया 83.67 पर खुली, जो पिछले दिन के बंद से 1 पैसा अधिक है। भारतीय करेंसी 83.67-83.69 के सीमित दायरे में घूमी।

यह भी पढ़ें- Rules Change from August 1: आज से बदल जाएंगे ये नियम, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर