Move to Jagran APP

Share Market Open: बाजार में पांचवें दिन भी जारी है तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ऑल-टाइम हाई

Share Market Today 19 जून 2024 को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली है। आज बाजार के दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते कारोबारी सत्र में बाजार ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ था। आज भी बाजार ने अपना ऑल-टाइम हाई को बरकरार रखा है। सेंसेक्स 280 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Published: Wed, 19 Jun 2024 09:52 AM (IST)Updated: Wed, 19 Jun 2024 09:52 AM (IST)
ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार (जागरण फोटो)

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में आज भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। बाजार के दोनों एक्सचेंज स्टॉक ऑल-टाइम हाई के करीब ही ट्रेड कर रहे हैं। हालांकि, बाजार में आज कल के मुताबिक कम तेजी देखने को मिल रही है।

मजबूत वैश्विक बाजार रुझान, बैंक शेयरों में खरीदारी और विदेशी फंड प्रवाह के बीच दोनों बेंचमार्क ने शुरुआती कारोबार में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। लगातार पांचवे कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में तेजी बरकरार है।

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 280.32 अंक चढ़कर 77,581.46 पर पहुंच गया था। यह सेंसेक्स का ऑल-टाइम हाई था। एनएसई निफ्टी भी 72.95 अंक बढ़कर 23,630.85 के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक के स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि टाइटन, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर हैं।

ग्लोबल मार्केट में कैसा है कारोबार

एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और हांगकांग उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई कम बोली लगा रहा था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,569.40 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 85.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। 

यह भी पढ़ें- Vegetable Price Hike: आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार, प्याज-आलू के बाद चढ़ गया टमाटर का भाव

भारतीय करेंसी में तेजी

इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में भारतीय करेंसी 83.39 पर मजबूत खुली और शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले बढ़कर 83.34 पर पहुंच गई। इसके बाद में इसमें अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.37 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 6 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 83.43 पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- ITR Filling: मिल गया फॉर्म-16, अब घर बैठे चंद मिनटों में फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.