Move to Jagran APP

Market Closing Bell: Sensex और Nifty में करीब 1 फीसद की उछाल, जानिए किन शेयरों में आई ज्यादा तेजी

Market Closing Bell शेयर बाजार में सोमवार को भी तेजी देखी गई। Sensex और Nifty में करीब 1 फीसद की उछाल दर्ज की गई। सेंसेक्स 433.30 अंक की उछाल के साथ 53161.28 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 132.80 अंक की तेजी के साथ 15800 के ऊपर बंद हुआ।

By Sarveshwar PathakEdited By: Updated: Mon, 27 Jun 2022 04:38 PM (IST)
Hero Image
Sensex और Nifty में करीब 1 फीसद की तेजी
नई दिल्ली, पीटीआइ। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वैश्विक शेयरों में तेजी के कारण आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में लिवाली से सोमवार को लगातार तीसरे दिन बेंचमार्क शेयर सूचकांकों में तेजी आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 433.30 अंक या 0.82 प्रतिशत की उछाल के साथ 53,161.28 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 781.52 अंक या 1.48 फीसद की तेजी के साथ 53,509.50 पर पहुंच गया था। वहीं, एनएसई निफ्टी (NSE NIFTY) भी 132.80 अंक या 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,800 के स्तर से ऊपर 15,832.05 पर बंद हुआ।

किन कंपनियोंं को हुआ प्रॉफिट और किसे हुआ ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स पैक में लार्सन एंड टूब्रो (LT), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies), इंफोसिस (Infosys), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एशियन पेंट्स (Asian Paints), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा स्टील (Tata Steel Ltd) टॉप गेनर कंपनियों में रहीं। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और टाइटन (Titan Company) टॉप लूजर कंपनियों में रहीं।

एशिया और यूरोपीय बाजार का हाल

एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में तेज बढ़त के बाद हरे रंग में बंद हुए। मध्य कारोबार सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 462.26 अंक या 0.88 फीसद की तेजी के साथ 52,727.98 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 142.60 अंक या 0.92 फीसद की तेजी के साथ 15,699.25 पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत में आई गिरावट
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत गिरकर 112.93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 2,353.77 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए।