Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Today: बाजार में आज भी बुल रन, सेंसेक्स 67,466 पर हुआ बंद, निफ्टी एक बार फिर 20 हजार के पार

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 245 अंक बढ़कर 67466 अंक पर पहुंच गया. आज निफ्टी फिर 20000 के पार बंद हुआ। निफ्टी आज 76 अंक बढ़कर 20070 पर बंद हुआ। जानिए मिड और स्मॉल कैप का कैसा रहा प्रदर्शन सेंसेक्स और निफ्टी के कौन के शेयर हैं औज टॉप गेनर और लूजर। पढ़िए पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 13 Sep 2023 05:54 PM (IST)
Hero Image
आज निफ्टी 76 अंक चढ़कर 20,070 पर जाकर बंद हुआ।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: बुधवार 13 सितंबर को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। आज सेंसेक्स 245 अंक चढ़कर 67,466 पर बंद हुआ। निफ्टी एक बार फिर आज 20 हजार अंक के पार बंद हुई। आज निफ्टी 76 अंक चढ़कर 20,070 पर जाकर बंद हुआ।

बैंक निफ्टी आज 398 अंक उछलकर 45,909 अंक पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 62 अंक चढ़कर 32,147 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 314 अंक बढ़कर 37,296 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

भारती एयरटेल, टाइटन, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहे।

ये भी पढ़ें: Gold Rate Today: गोल्ड और सिल्वर की कीमतों ने लगाया गोता, 1000 रुपये टूटा चांदी का भाव

वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

ग्रासिम, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, एयरटेल, टाइटन कंपनी, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर रहे।

वहीं जियो फाइनेंनशियल, एचडीएफसी लाइफ, M&M, लार्सन, अदाणी पोर्ट, डीविस लैब, सिप्ला, हीरो मोटोकॉर्प, JSW स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या रहा हाल?

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए जबकि टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ।

यूरोपीय शेयर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं कल यानी मंगलवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 92.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने एक दिन की राहत के बाद कल यानी मंगलवार को 1,047.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

ये भी पढ़ें: CPI Inflation: बढ़ती महंगाई से लोगों को मिली राहत, अगस्त में मुद्रास्फीति घटकर हुई 6.83 प्रतिशत

कल जारी हुए थे महंगाई के आंकडे़

आपको बता दें कि सरकारी एजेंसी एनएसओ ने कल अगस्त महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी कर बताया था कि अगस्त में महंगाई दर जुलाई के मुकाबले कम होकर 6.83 प्रतिशत रही। जुलाई में सीपीआई मुद्रास्फीति 7.44 प्रतिशत थी।