Share Market Today: बैंकिंग, मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार गुलजार, निफ्टी फिर से 24000 के पार
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में से जेएसडब्ल्यू स्टील में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं टाटा स्टील में लगभग 4 प्रतिशत की उछाल आया। एक्सिस बैंक इंडसइंड बैंक एचडीएफसी बैंक भारतीय स्टेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी दिखी। वहीं अदाणी पोर्ट्स आईटीसी भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स लाल निशान में बंद हुए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक इक्विटी में मजबूत रुझानों के बीच बैंकिंग, स्टील और तेल और गैस शेयरों में देर से खरीदारी से बेंचमार्क सेंसेक्स ने अपने शुरुआती नुकसान की भरपाई की और 694 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 पर पहुंच गया।
लाल निशान में खुला था बाजार
शेयर बाजार कमजोर नोट पर खुले और शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक- सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में थे। सेंसेक्स 78,296.70 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 23,842.75 तक आ गया। दोपहर के सत्र में मूल्य खरीद ने सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद की और दोनों हरे निशान में बंद हुए।
किन शेयरों में तेजी-मंदी
सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में से जेएसडब्ल्यू स्टील में लगभग 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं, टाटा स्टील में लगभग 4 प्रतिशत की उछाल आया। एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी दिखी। वहीं, अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स लाल निशान में बंद हुए।हैवीवेट एचडीएफसी बैंक में तेजी ने बाजार को उबरने में सबसे ज्यादा मदद की। यह 2.30 फीसदी बढ़त के साथ 1,753.50 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक के शेयरों में पिछले एक महीने के दौरान 8 फीसदी से अधिक की तेजी दिखी है। हालांकि, इससे पहले यह लंबे वक्त तक सुस्त बना हुआ था।
अन्य बाजारों का हाल
अन्य एशियाई बाजारों की बात करें, तो टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में तेजी दिखी। वहीं, सियोल में गिरावट आई। यूरोपीय बाजार बढ़त पर कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।