Move to Jagran APP

Share Market Today: लगातार सातवें दिन गिरा निफ्टी; FII की बिकवाली और आईटी शेयरों में गिरावट ने बिगाड़ा माहौल

30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज इंफोसिस एनटीपीसी एचसीएल टेक्नोलॉजीज एक्सिस बैंक टेक महिंद्रा बजाज फिनसर्व सन फार्मा इंडसइंड बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में ज्यादा गिरावट दिखी। टाटा स्टील हिंदुस्तान यूनिलीवर महिंद्रा एंड महिंद्रा नेस्ले और भारतीय स्टेट बैंक हरे निशान वाली कंपनियां रहे। आइए जानते हैं कि शेयर मार्केट में आज गिरावट की क्या वजह रही है।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 18 Nov 2024 05:16 PM (IST)
Hero Image
शेयर मार्केट को आज सबसे ज्यादा चोट आईटी शेयरों ने पहुंचाई।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला बना हुआ है। निफ्टी लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 241.30 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339.01 पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स में गिरावट का लगातार चौथा दिन है। वहीं, निफ्टी 78.90 अंकों या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 23,453.80 पर बंद हुआ।

LKP Securities में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, "निफ्टी में दिन के दौरान कुछ उतार-चढ़ाव दिखा। डेली चार्ट पर, सूचकांक पिछले दो सत्रों से 200-दिवसीय मूविंग एवरेज (डीएमए) से नीचे कारोबार कर रहा है। आरएसआई ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर गया है। ओवरऑल चार्ट सेटअप कमजोर बना हुआ है, लंबे समय तक सुधार के बाद बिक्री का दबाव कम होता दिख रहा है। अल्पावधि में, सूचकांक 23,700-23,800 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर, सपोर्ट 23,200-23,300 पर स्थित है।"

शेयर मार्केट को आज सबसे ज्यादा चोट आईटी शेयरों ने पहुंचाई। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गई हैं। इससे आईटी शेयरों को बड़ा झटका लगा है।

नहीं थम रही विदेशी निवेशकों की बिकवाली

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,849.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विदेशी निवेशकों ने इस महीने अब तक भारतीय इक्विटी बाजारों से 22,420 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसका कारण उच्च घरेलू स्टॉक मूल्यांकन, चीन को बढ़ते आवंटन और अमेरिकी डॉलर के साथ-साथ ट्रेजरी यील्ड में वृद्धि है।

इस बिकवाली के साथ, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2024 में अब तक कुल 15,827 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर शुक्रवार को इक्विटी बाजार बंद रहे।

"बाजार में कंसॉलिडेशन जारी रहा; आय वृद्धि में मंदी और मुद्रास्फीति के कारण कमजोर रुपये ने धारणा को प्रभावित किया। दिसंबर में फेड की ब्याज दरों में कटौती की कम उम्मीद के कारण आज आईटी शेयरों ने नकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की। इससे बीएफएसआई सेगमेंट में खर्च में देरी हो सकती है।"

विनोद नायर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख 

एशियाई बाजारों में, सियोल और हांगकांग में तेजी रही, जबकि टोक्यो और शंघाई में गिरावट रही। यूरोपीय बाजार नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 71.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गुरुवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 110.64 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 77,580.31 पर बंद हुआ। निफ्टी 26.35 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,532.70 पर बंद हुआ।