Share Market Close: शेयर बाजार में लौटी तेजी का दौर, सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक चढ़े
Share Market Today आज सुबह शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। इसके बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर पहुंच कर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 358 अंकक और निफ्टी 104 अंक की तेजी के साथ बंद हुए हैं। शेयर बाजार की तेजी का असर भारतीय करेंसी पर भी देखने को मिला है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 21 Dec 2023 03:37 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार 21 दिसंबर 2023 को शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद हुआ। आज एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में हुई खरीद ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है।
आज बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक या 0.51 प्रतिशत उछलकर 70,865.10 पर बंद हुआ। बैरोमीटर गिरावट के साथ खुला और 585.92 अंक या 0.83 प्रतिशत गिरकर 69,920.39 पर आ गया। लेकिन, दोपहर के सत्र में बाजार को जीत की गति मिली और वह 452.4 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 70,958.71 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 104.90 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 21,255.05 पर पहुंच गया। दिन के दौरान, यह 21,288.35 के उच्चतम और 20,976.80 के निचले स्तर पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी आज इंट्रा-डे कारोबार में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे और 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए थे।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल टॉप गेनर रहे। वहीं, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए।ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।यह भी पढ़ें- Financial Planning for 2024: नए साल पर इस तरह करें खुद को वित्तीय मजबूत, ये टिप्स आएंगे आपके काम
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत चढ़कर 79.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।