Move to Jagran APP

Share Market Close: हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट, आईटी शेयरों में दिखी बिकवाली

Share Market Today कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी 24 नवंबर 2023 को शेयर मार्केट हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं गुरुवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ था और आज सुबह भी बाजार सपाट ही खुला था। आज बाजार में आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। वहीं क्रूड ऑयल की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिली है।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 24 Nov 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
पीटीआई, नई दिल्ली। शुक्रवार 24 नवंबर 2023 को शेयर मार्केट हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं आज सुबह शेयर बाजार सपाट खुला था। आज बाजार में आईटी स्टॉक में बिकवाली देखने को मिली। आज स्टॉक एक्सचेंज में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस उतार-चढ़ाव के दौर में बीएसई सेंसेक्स 47.77 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,970.04 पर बंद हुआ। वहीं, दिन के दौरान, यह 207.59 अंक उछलकर 66,101.64 के उच्चतम और 65,894.05 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी 7.30 अंक या 0.04 प्रतिशत फिसलकर 19,794.70 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

आज एनएसई पर 964 स्टॉक हरे निशान पर और 1135 शेयल लाल निशान पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, नेस्ले, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं।

दूसरी ओर, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक टॉप गनर रहे।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, टोक्यो हरे निशान में बंद हुआ जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार अधिकतर सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को थैंक्सगिविंग अवकाश के कारण अमेरिकी बाजार बंद थे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 81.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 255.53 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

रुपया हुआ कमजोर

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे गिरावट के साथ बंद हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, स्थानीय इकाई 83.33 पर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.38 के सर्वकालिक निचले स्तर को छू गई। अंततः यह डॉलर के मुकाबले 83.37 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 3 पैसे की गिरावट दर्शाता है। गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.34 पर बंद हुआ।