Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Close: निचले स्तर से उभर कर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 66,900 अंक पार

गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला था। आज सुबह मार्केट बढ़त के साथ खुला फिर करीब 11 बजे वह अपने निचले स्तर पर पहुंच गया। आज सेंसेक्स 86.53 अंक और निफ्टी 36.55 अंक बढ़कर बंद हुआ है। आज निवेशकों का फोकस देश के जीडीपी आंकड़ों पर है। बुधवार को बीएसई 400 ट्रिलियम एम-कैप क्लब में शामिल हो गया था।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 30 Nov 2023 02:56 PM (IST)
Hero Image
निचले स्तर से उभर कर बंद हुआ शेयर बाजार

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ है। गुरुवार को शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दैर देखने को मिला था। सुबह करीब 11 बजे बीएसई और एनएसई अपने निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इसके बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और दोनों सूचकांक निचले स्तर से उभर कर बंद हुए। 

आज सेंसेक्स 86.53 अंक चढ़कर 66,988.44 अंक पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 36.55 अंक बढ़कर 20,133.15 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी गिरावट के साथ बंद हुआ है। 

आज दिन के दौरान इक्विटी में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद, प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन लगातार दूसरे दिन 4-ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से ऊपर बना रहा। बीएसई पर सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन बुधवार को पहली बार 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया।

टाटा टेक्नोलॉजीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड की बंपर स्टॉक मार्केट शुरुआत ने भी इक्विटी को बढ़ाया।

टॉप गेनर और टॉप लूजर

सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टाइटन, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.84 प्रतिशत चढ़कर 83.80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी में गिरावट

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर बंद हुआ है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 83.31 पर खुला और इंट्रा-डे में 83.29 के शिखर और 83.41 के निम्नतम स्तर के बीच कारोबार किया। अंततः यह ग्रीनबैक के मुकाबले 83.39 (अनंतिम) पर बंद हुआ, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 7 पैसे की हानि दर्ज करता है।

मंगलवार को 6 पैसे की बढ़त के बाद बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 83.32 पर बंद हुआ।