Move to Jagran APP

Share Market Open: दो दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 383 और निफ्टी 108 अंक बढ़ा

Share Market Today इस छोटे कारोबारी हफ्ते में लगातार दो दिन से बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार मे इस गिरावट के बाद आज रोक लगी है। आज शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज हरे निशान पर खुले हैं। इसकी वजह वैश्विक बाजारों में सुधार और मजबूती का माना जा रहा है। आपको बता दें कि कल यानी शुक्रवार को एमपीसी बैठक का फैसला सुनाया जाएगा।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 05 Oct 2023 10:18 AM (IST)
Hero Image
दो दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान पर शेयर बाजार
एजेंसी, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सुधार के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में तेजी आई।

आज बीएसई सेंसेक्स 383.31 अंक चढ़कर 65,609.35 पर पहुंच गया। निफ्टी 108.95 अंक बढ़कर 19,545.05 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स स्टॉक

सेंसेक्सपैक की कंपनियों में टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और टाटा मोटर्स के शेयर बढ़त के साथ खुले और पावर ग्रिड और नेस्ले लाल निशान पर खुले

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत चढ़कर 86.42 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 4,424.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा

डॉलर, अमेरिकी बांड पैदावार और कच्चे तेल की बढ़ती तिहरी मार धीरे-धीरे कम हो रही है, जिससे बाजारों में सुधार का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। डॉलर और अमेरिकी बांड पैदावार में गिरावट हल्की है और इसलिए, एफआईआई की बिक्री को उलटने के लिए पर्याप्त नहीं है। ये अभी भी बहुत अधिक है। लेकिन ब्रेंट क्रूड में 86 अमेरिकी डॉलर तक तेज सुधार एक बड़ा सकारात्मक संकेत है।

कल कैसा था बाजार

आपको बता दें कि बीते दिन बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 286.06 अंक या 0.44 प्रतिशत कम होकर 65,226.04 पर बंद हुआ। निफ्टी 92.65 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,436.10 पर बंद हुआ।