Move to Jagran APP

Share Market Open: शेयर बाजार में गिरावट के बाद वापस लौटी तेजी, सेंसेक्स 65,700 अंक के पार

Share Market Today गुरुवार के शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज गिरावट के साथ खुले। इसके बाद इन दोनों में तेजी देखने को मिली। आज सेंसेक्स 65700 अंक के पार पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। (जागरण फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 16 Nov 2023 11:21 AM (IST)
Hero Image
शेयर बाजार में गिरावट के बाद वापस लौटी तेजी
पीटीआई, नई दिल्ली। एशियाई बाजारों में आ रहे कमजोर रुझानों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला। गुरुवार के कारोबारी सत्र में सुबह बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में गिरावट आई, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी का दौर भी वापस आ गया। आज सुबह के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 168.91 अंक गिरकर 65,507.02 पर और निफ्टी 48.45 अंक गिरकर 19,627 पर आ गया।

इसके बाद में ताजा विदेशी फंड प्रवाह के कारण दोनों बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक हरे रंग में कारोबार करने लगे। इसका मतलब है कि इन दोनों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 101.16 अंकों की बढ़त के साथ 65,777.64 पर जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 19,698.45 पर कारोबार कर रहा था।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक

खबर लिखते वक्त एनएसई पर 1249 स्टॉक हरे निशान पर और 817 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन और टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं, एनटीपीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत गिरकर 80.57 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को खरीदार बन गए, क्योंकि उन्होंने शेयरों की बेरोकटोक बिक्री के बाद 550.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

भारतीय करेंसी में गिरावट

विदेशी बाजारों में डॉलर की मजबूती की वजह से आज भारतीय करेंसी 9 पैसे गिरकर 83.18 पर आ गया। बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे बढ़कर 83.09 पर बंद हुआ।