Share Market Open: शुक्रवार को सुबह के कारोबार में गिरावट के साथ खुला शेयर मार्केट, सेंसेक्स 340 अंक फिसला
Share Market Today कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में नरमी देखने को मिली है। एशियाई बाजारों में आए कमजोर संकेतों ने शेयर बाजार पर असर डाला है। पढ़िए पूरी खबर..
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 10:38 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट आई। इसके बाद शेयर मार्केच में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हो रहा था। आज बीएसई सेंसेक्स 342.74 अंक गिरकर 65,639.74 पर आ गया। निफ्टी 97.75 अंक गिरकर 19,667.45 पर आ गया। इसके बाद में दोनों बेंचमार्क सूचकांकों को भारी अस्थिरता का सामना करना पड़ा और लाभ और हानि के बीच कारोबार चल रहा था।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्स कंपनियों में एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और टाइटन के स्टॉक टॉप गेनर है।अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे जबकि टोक्यो हरे निशान में था। गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत चढ़कर 77.61 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को 957.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
कमजोर हुई भारतीय करेंसी
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ खुला है।आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 83.23 पर खुला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा 2 पैसे गिरकर 83.25 पर आ गई। बीते दिन गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.23 पर बंद हुआ।