Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Share Market Today: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 87 और निफ्टी 10 अंक गिरा

Share Market Today Opening आज से एक नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में दोनों सूचकांक के अंक गिरकर खुले हैं। आज रुपया सपाट के साथ खुला है। इस हफ्ते कई कंपनी अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि आज बाजार में कौन-सी कंपनी के शेयर टॉप-गेनर्स रहेंगे? (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 24 Jul 2023 10:10 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: Share Market Today Opening

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Share Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार के दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले हैं। आज शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 87.24 अंक या 0.13 गिरकर 66,597.02 पर खुला। इसी के साथ एनएसई निफ्टी 0.65 अंक या 0.05 प्रतिशत गिरकर 19,734.35 पर पहुंच गया।

विदेशी फंड के निकासी और कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर रहने से भी इक्विटी बाजारों पर असर पड़ा है। सभी व्यापारी इस सप्ताह घोषित होने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले का इंतजार कर रहे थे। खबर लिखते वक्त, सेंसेक्स 114.43 अंक या 0.17 फीसदी गिरकर 66,569.83 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 22.60 अंक गिरकर 19,722.40 पर ट्रेड कर रहा है।

कौन-कौन हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?

सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इसी के साथ इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स और अन्य के शेयर में बढ़त देखी गई।

सेंसेक्स पैक में शुरुआती कारोबार में ही कोटक महिंद्रा के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा और रिलायंस के शेयर 2 फीसदी के करीब गिर गए हैं। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। आज 30 शेयरों में से 18 हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 50-स्टॉक इंडेक्स निफ्टी पर 27 सकारात्मक दायरे में थे।

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में निक्केई 225 1.38 प्रतिशत ऊपर था। वहीं,अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मोटे तौर पर बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत गिरकर 80.96 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

रुपया भी सपाट खुला

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में सीमित दायरे में कारोबार देखा गया। आपको बता दें कि कच्चे तेल की कीमतें 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से ऊपर थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.00 पर खुला और 82.01 पर पहुंच गया। ये पिछले बंद के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

शुक्रवार को कैसा था बाजार

पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 887.64 अंक की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 234.15 अंक गिरकर 19,745.00 पर बंद हुआ। इसी के साथ शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 81.97 पर बंद हुआ।