Share Market Close: हफ्ते के पहले दिन भारी गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 और निफ्टी 190 अंक टूट
Share Market Today कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सुबह बाजार हरे निशान पर खुला था पर एशियाई बाजार से आए कमजोर संकेतों ने बाजार में गिरावट ला दिया है। आज पूरे कारोबारी सत्र में बाजार में गिरावट देखने को मिली है। वही्ं डॉलर के मुकाबले रुपया भी सपाट बंद हुआ है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 08 Jan 2024 03:43 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली है। आज सुबह बाजार हरे निशान पर खुला था पर एशियाई बाजारों से आए कमजोर संकेतों की वजह से बाजार में गिरकर कारोबार करने लगा।
आज सेंसेक्स 670.93 अंक या 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 71,355.22 अंक पर और निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 प्रतिशत के गिरावट के साथ 21,513 अंक पर पहुंच गया। आज एनएसई पर लगभग 1733 शेयर हरे और 1723 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
अगर सेक्टर में देखें तो एफएमसीजी, फार्मा और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं पावर, रियल इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हासिल की है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर यूपीएल, एसबीआई, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिविस लैब्स और एचयूएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और बीपीसीएल टॉप गेनर रहे।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा
बाजार में बड़े पैमाने पर बिकवाली देखी गई क्योंकि अमेरिका से उम्मीद से बेहतर गैर-कृषि पेरोल डेटा और इसके परिणामस्वरूप अमेरिका में 10-वर्षीय उपज में वृद्धि के कारण शुरुआती दरों में कटौती को लेकर उत्साह कम हो सकता है। निकट अवधि में, निवेशकों की राय आगामी परिणाम सीज़न की ओर व्यापार स्थितियों का झुकाव अधिक होगा।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और टॉप लूजर
सेंसेक्स कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, आईटीसी, नेस्ले, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, सन फार्मा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस और टाइटन लाभ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।अन्य बाजर बंद
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। जापान का निक्केई छुट्टी के कारण बंद रहा। यूरोपीय बाज़ार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.21 प्रतिशत गिरकर 77.81 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,696.86 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।