Share Market Close: लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बढ़त के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 64,300 अंक के पार
Share Market Today इस कारोबारी हफ्ते के शुरुआत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। वहीं पिछले दो दिन के कारोबारी सत्र से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान की वजह वैश्विक बाजार को माना जा रहा है। आज रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 03 Nov 2023 04:33 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझानों ने शेयर बाजार में तेजी ला दी है। लगातार द कारोबारी सत्र से शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हो रहा है। आज बीएसई सेंसेक्स 282.88 अंक या 0.44 प्रतिशत चढ़कर 64,363.78 पर बंद हुआ। दिन के दौरान यह 454.29 अंक या 0.70 प्रतिशत उछलकर 64,535.19 पर पहुंच गया। निफ्टी 97.35 अंक या 0.51 फीसदी बढ़कर 19,230.60 पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक
सेंसेक्सपैक में टाइटन, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस बैंक के स्टॉक टॉप लूजर रहे।वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत बढ़कर 86.86 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा
वैश्विक संकेतों, स्थिर व्यापक आर्थिक आंकड़ों और मजबूत घरेलू कॉर्पोरेट आय से आशावाद को बढ़ावा मिला है। ऐसे संकेत हैं कि फेड द्वारा भविष्य में दरों में बढ़ोतरी की संभावना नहीं है और तेल की कीमतों में मामूली गिरावट आशावाद को बढ़ा रही है।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,261.19 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।