Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऑटो सेक्टर ने संभाली ड्राइविंग सीट, बैंकिंग का भी मिला साथ; 85 हजार के करीब सेंसेक्स

डिपॉजिटरी के डेटा के अनुसार सोमवार को एफआईआई ने 15181 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से खरीदारी की है। इसके साथ सितंबर में एफपीआई की शुद्ध शेयर खरीदारी 48 हजार करोड़ से ज्यादा हो गई है जो 2024 में अब तक किसी एक माह में सबसे ज्यादा है। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.29 प्रतिशत वृद्धि रही।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 23 Sep 2024 07:28 PM (IST)
Hero Image
तीन सत्रों से जारी तेजी की बदौलत बीएसई के पूंजीकरण में 8.30 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

जेएनएन, नई दिल्ली। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक, आटो और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में तेजी की बदौलत दोनों प्रमुख सूचकांक रिकार्ड स्तर पर पहुंचे। बीएसई का मानक सूचकांक इंट्रा-डे में 436.22 अंक की तेजी के साथ 85 हजार के करीब 84,980.53 के उच्च स्तर तक पहुंचा।

हालांकि, अंत में यह 384.30 अंक की बढ़त के साथ 84,928.61 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी इंट्रा-डे में 165.05 अंक बढ़कर 25956 अंक के उच्च स्तर तक पहुंचा। अंत में यह 148.10 अंक बढ़कर 25,900 के पार जाकर 25,939.05 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती का उत्साह घरेलू बाजार में बना हुआ है। इनपुट लागत में नरमी और वैश्विक बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बीच आरबीआई के रुख में बदलाव की उम्मीद से मूल्यांकन को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, भारत के पीएमआई आंकड़ों में नरमी है। लेकिन निवेशकों को उम्मीद है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) के प्रवाह से बाजारों को स्थिरता मिलेगी।

विदेशी निवेशक जमकर कर रहे खरीदारी

डिपॉजिटरी के डेटा के अनुसार, सोमवार को एफआईआई ने 15,181 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध रूप से खरीदारी की है। इसके साथ सितंबर में एफपीआई की शुद्ध शेयर खरीदारी 48 हजार करोड़ से ज्यादा हो गई है, जो 2024 में अब तक किसी एक माह में सबसे ज्यादा है। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.29 प्रतिशत, एसबीआई में 2.55 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.25 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.71 प्रतिशत की वृद्धि रही।

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर भी बढ़कर बंद हुए। व्यापक बाजारों की बात करें तो मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में 0.73 प्रतिशत की तेजी रही। सूचकांकों में केवल बीएसई आइटी गिरकर बंद हुआ।

तीन सत्रों में 8.30 लाख करोड़ बढ़ा पूंजीकरण

घरेलू शेयर बाजारों में तीन सत्रों से जारी तेजी की बदौलत बीएसई के पूंजीकरण में 8.30 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 476.03 लाख करोड़ रुपये या 5.70 ट्रिलियन डालर हो गया है। इन तीन सत्रों में सेंसेक्स 1,980.38 अंक बढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें : F&O के चक्रव्यूह में 93 फीसदी लोग गंवा रहे पैसा, फिर भी क्यों नहीं छूट रही 'लत'