Move to Jagran APP

Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 879 अंक गिरा; निफ्टी 18,400 के करीब

Stock Market Closing गुरुवार को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के कारोबार में गिरावट देखी गई। दिन के अंत में निफ्टी 18400 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स 879 अंक गिर गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 27 पैसे गिरकर बंद हुआ।

By Sonali SinghEdited By: Updated: Thu, 15 Dec 2022 04:15 PM (IST)
Hero Image
Stock Market Closing 15 December 2022, see Details
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए। दिन के अंत में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 878.88 अंक या 1.40 प्रतिशत गिरकर 61,799.03 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 962.3 अंक या 1.53 प्रतिशत गिरकर 61,715.61 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 245.40 अंक या 1.32 प्रतिशत गिरकर 18,414.90 पर बंद हुआ।

दिन की शुरुआत में सेंसेक्स 76.96 अंक या 0.12% नीचे 62600.95 पर और निफ्टी 14 अंक या 0.08% नीचे 18646.30 पर कारोबार कर रहा था। बाद में इनमें गिरावट आ गई और बाजार में बिकवाली तेज हो गई।

टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक से टेक महिंद्रा, टाइटन, इंफोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक टॉप लुजर्स थे, जबकि एनटीपीसी और सन फार्मा टॉप गेनर रहें।

सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर बढ़ाकर 4.25 से 4.50 फीसदी कर दिया है, जो 15 साल के उच्चतम स्तर पर है। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 372.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपये में भी आई गिरावट 

गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे की गिरावट के साथ 82.76 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में ग्रीनबैक 82.63 पर खुला और इसने 82.41 का उच्च और 82.77 का निम्न स्तर देखा। डॉलर इंडेक्स 0.56 प्रतिशत कम 104.35 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल दृष्टिकोण ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.76  प्रतिशत गिरकर 76.54 डॉलर प्रति लीटर पर आ गया।

ये भी पढ़ें-

PM Awas Yojana: कुछ ही रुपयों में तैयार हो जाएगा सपनों का घर, सरकार की इस योजना से उठाएं फायदा

बढ़ने लगे Flight Ticket के दाम, क्रिसमस और न्यू ईयर में छुट्टियों की कर रहे हैं प्लानिंग तो अभी बुक कर लें टिकट