Stock Market Closing Today: तेजी पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के पार
Stock Market Closing Today दिन के अंत तक शेयर बाजार में तेजी देखी गई। टाटा स्टील लार्सन एंड टुब्रो एचडीएफसी विप्रो एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की मांग देखी गई जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट इंडसइंड बैंक नेस्ले बजाज फिनसर्व के शेयरों में गिरावट आएं। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Wed, 18 Jan 2023 04:56 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। विदेशी फंडों के इन्फ्लो के बीच इक्विटी बेंचमार्क ने बुधवार को दूसरे सत्र के लिए बढ़त दिखाई दी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 390.02 अंक या 0.64 प्रतिशत चढ़कर 61,045.74 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 454.53 अंक या 0.74 प्रतिशत बढ़कर 61,110.25 पर पहुंच गया था। एनएसई निफ्टी 112.05 अंक या 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,165.35 पर बंद हुआ।
बता दें कि दिन के शुरुआती कारोबार में बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 107.28 अंक चढ़कर 60,763 पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 37.25 अंक बढ़कर 18,090.55 पर पहुंच गया था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक से, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, आईटीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में थे। वहीं, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, नेस्ले, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रही।
विदेशी बाजार में भी उछाल
टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में इक्विटी बाजार हरे रंग में बंद हुए, जबकि सियोल गिरावट के साथ समाप्त हुआ।मध्य सत्र के सौदों के दौरान यूरोप में बॉरोअर्स उच्च कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे और अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.11 फीसदी उछलकर 86.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
पिछले कई दिनों से लगातार हो रही निकासी के बाद मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) खरीददार बन गए। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।