Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Stock Market Closing: रिकॉर्ड बनाने की होड़ में बाजार; 8वें दिन लिवाली का जोर, हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market Closing वैश्विक बाजार में मजबूती के रुख और विदेशी फंड के लगातार प्रवाह के बीच बेंचमार्क सूचकांक गुरुवार को आठवें दिन तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। आईटी शेयरों में लिवाली से भी तेजी को बल मिला।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 01 Dec 2022 04:20 PM (IST)
Hero Image
Stock Market Closing: Markets on record making spree

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Stock Market Closing: शेयर बाजार रोजाना एक नया रिकॉर्ड बना रहा है। बाजार में पिछले आठ दिनों से तेजड़िए हावी हैं। कारोबार मजबूत है और निवेशक उत्साहित दिख रहे हैं। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 184.54 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 63,284.19 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड स्तर है। दिन के दौरान यह 483.42 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 63,583.07 पर पहुंच गया, जो कि इसका लाइफ टाइम इंट्रा-डे पीक है।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

ब्रॉड एनएसई निफ्टी 54.15 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18,812.50 पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड उच्च स्तर है। शुरुआती कारोबार में आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 383.98 अंक या 0.61% बढ़कर 63483.63 पर और निफ्टी 100.50 अंक या 0.54% बढ़कर 18858.80 पर था।

दिन के टॉप लूजर्स और गेनर्स

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और लार्सन एंड टुब्रो लाभ में रहे। आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज कारोबार धीमा रहा। अंतर्राष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत बढ़कर 87.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप में इक्विटी एक्सचेंज दोपहर के कारोबार में ज्यादातर हरे रंग में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट बुधवार को काफी ऊपर बंद हुआ था। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के दरों में नरमी वाले बयान से बाजार को हिम्मत मिली है।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 184.54 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 63,284.19 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 54.15 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18,812.50 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार रहे और उन्होंने 9,010.41 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ बंद

विदेशी करेंसी के फ्लो और घरेलू इक्विटी में तेजी से आज डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी आई। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 81.08 पर खुला और ग्रीनबैक के मुकाबले 80.98 के इंट्रा-डे हाई और 81.32 के निचले स्तर को छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 8 पैसे की बढ़त के साथ 81.22 पर बंद हुआ।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनलिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि फेड द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी न होने की पुष्टि के बाद डॉलर इंडेक्स तीन महीने के निचले स्तर पर आ गया है। निकट अवधि में हाजिर USD को INR को 80.72 पर समर्थन मिला है। इस बीच छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत गिरकर 105.51 पर आ गया। ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.10 फीसदी गिरकर 86.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

ये भी पढ़ें-

क्या है म्‍यूचुअल फंड की दमदार Equity Linked Saving Scheme, शानदार रिटर्न के साथ मिलेगी टैक्स पर छूट

Share Market Portfolio: अच्छे रिटर्न के लिए जरूरी है Strong Portfolio, जानें खास बातें