Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 365 और निफ्टी 114 अंक टूटा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 अगस्त को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 365.53 अंक गिरकर 65322.65 पर और निफ्टी 114.80 अंक टूटकर 19428.30 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 342 अंक गिरकर 44199 पर बंद हुआ। इसके अलावा आज मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। पढ़िए बाजार की क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 11 Aug 2023 05:32 PM (IST)
Hero Image
Stock Market Closing: लाल निशान पर बंद हुआ कारोबारी हफ्ता, सेंसेक्स 365 और निफ्टी 114 अंक टूटा

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: शुक्रवार 11 अगस्त को शेयर बाजार में लागातार दूसरे दिन बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स आज 365.53 अंक गिरकर 65,322.65 और निफ्टी 114.80 अंक गिरकर 19,428.30 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 342 अंक गिरकर 44,199 पर बंद हुआ।

BSE मिड कैप 39 अंक गिरकर 30,429 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 108 अंक गिरकर 35,290 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा टॉप गेनर रहे।

वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स टॉप लूजर रहे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख, विनोद नायर ने कहा कि

घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, आरबीआई के तरलता अवशोषण उपायों की प्रतिक्रिया में बैंकिंग शेयरों में गिरावट जारी रही। मुद्रास्फीति को लेकर बढ़ती चिंताओं से घरेलू बाजार की धारणा पर और असर पड़ा। यूएस सीपीआई उम्मीद से कम आने और यूके जीडीपी के अनुमान से बेहतर रहने के बावजूद, वैश्विक भावना प्रतिकूल बनी रही

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

एचसीएल टेक, पावर ग्रिड कॉर्प, टाइटन कंपनी, रिलायंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई, M&M और LTIMindtree टॉप गेनर रहे।

वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, डीविस लैब, एसबीआई लाइफ, यूपीएल, एशियन पेंट्स, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, सन फॉर्मा, बीपीसीएल के शेयर टॉप लूजर रहे।

अन्य बाजारों का क्या है हाल?

एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।

सस्ता हुआ कच्चा तेल

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.57 प्रतिशत गिरकर 85.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को खरीदार थे, क्योंकि उन्होंने 331.22 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।