Stock Market Closing Today: कारोबार खत्म होने तक नहीं संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 361 अंक की गिरावट
Share Market Updates दिन की शुरुआत से लेकर दिन के अंतिम कारोबार तक शेयर बाजार में धीमी रफ्तार देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)
By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Mar 2023 04:33 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बैंकिंग क्राइसिस का असर दुनिया भारत के बाजारों पर दिख रहा है। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 360.95 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,628.95 पर बंद हुआ और इसके 23 शेयरों में गिरावट देखी गई। अंत में कुछ नुकसान से उबरने से पहले सूचकांक 900 अंक से अधिक गिरकर 57,084.91 के निचले स्तर को छू गया।
दूसरी तरफ, निफ्टी 111.65 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 17,000 के स्तर से नीचे 16,988.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के 40 शेयरों में गिरावट आई जबकि 10 बढ़त के साथ बंद हुए।सोमवार की सुबह की शुरुआत भी इसी तरह से हुई। सेंसेक्स 482.27 अंक या 0.83 प्रतिशत 57,507.24 अंक और निफ्टी 147.45 या 0.85 प्रतिशत 16,952. 95 अंक पर था।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रुझान को तोड़ते हुए सेंसेक्स में 2.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे बड़ा लाभ प्राप्त किया। इसके बाद आईटीसी, कोटक बैंक, सन फार्मा और नेस्ले भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, लूजर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 4.08 फीसदी की गिरावट आई। बजाज फाइनेंस में 3.01 फीसदी, टाटा स्टील में 2.2 फीसदी, विप्रो में 2.09 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.96 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.9 फीसदी, एसबीआई में 1.75 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.66 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।विदेशी बाजारों का हाल
विदेशी बाजारों में भी इसी तरह का असर देखने को मिला। हांगकांग में हैंग सेंग में 2.7 प्रतिशत, टोक्यो में निक्केई 225 में 1.4 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि सियोल में कोस्पी 0.7 प्रतिशत से गिर गया।लंदन में FTSE 100 में 1.6 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट के DAX में 1.4 प्रतिशत और पेरिस में CAC 40 में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई। स्विट्जरलैंड का बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स 1.8 फीसदी गिर गया क्योंकि क्रेडिट सुइस 63 फीसदी और यूबीएस 14 फीसदी गिर गया।