Move to Jagran APP

Stock Market Closing Today: कारोबार खत्म होने तक नहीं संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में आई 361 अंक की गिरावट

Share Market Updates दिन की शुरुआत से लेकर दिन के अंतिम कारोबार तक शेयर बाजार में धीमी रफ्तार देखने को मिली। सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ बंद हुआ। शेयर बाजार से जुड़ी पूरी जानकारी नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Mon, 20 Mar 2023 04:33 PM (IST)
Hero Image
Share Market Sensex Nifty Updates: See Share And Rupees Updates Here
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वैश्विक बैंकिंग क्राइसिस का असर दुनिया भारत के बाजारों पर दिख रहा है। सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 360.95 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,628.95 पर बंद हुआ और  इसके 23 शेयरों में गिरावट देखी गई। अंत में कुछ नुकसान से उबरने से पहले सूचकांक 900 अंक से अधिक गिरकर 57,084.91 के निचले स्तर को छू गया।

दूसरी तरफ, निफ्टी 111.65 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 17,000 के स्तर से नीचे 16,988.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के 40 शेयरों में गिरावट आई जबकि 10 बढ़त के साथ बंद हुए।

सोमवार की सुबह की शुरुआत भी इसी तरह से हुई। सेंसेक्स 482.27 अंक या 0.83 प्रतिशत 57,507.24 अंक और निफ्टी 147.45 या 0.85 प्रतिशत 16,952. 95 अंक पर था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स 

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने रुझान को तोड़ते हुए सेंसेक्स में 2.45 प्रतिशत की वृद्धि के साथ सबसे बड़ा लाभ प्राप्त किया। इसके बाद आईटीसी, कोटक बैंक, सन फार्मा और नेस्ले भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं, लूजर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिली। बजाज फिनसर्व में सबसे ज्यादा 4.08 फीसदी की गिरावट आई। बजाज फाइनेंस में 3.01 फीसदी, टाटा स्टील में 2.2 फीसदी, विप्रो में 2.09 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.96 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.9 फीसदी, एसबीआई में 1.75 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.66 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विदेशी बाजारों का हाल 

विदेशी बाजारों में भी इसी तरह का असर देखने को मिला। हांगकांग में हैंग सेंग में 2.7 प्रतिशत, टोक्यो में निक्केई 225 में 1.4 प्रतिशत, शंघाई कंपोजिट सूचकांक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि सियोल में कोस्पी 0.7 प्रतिशत से गिर गया।

लंदन में FTSE 100 में 1.6 प्रतिशत, फ्रैंकफर्ट के DAX में 1.4 प्रतिशत और पेरिस में CAC 40 में 1.2 प्रतिशत की गिरावट आई। स्विट्जरलैंड का बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स 1.8 फीसदी गिर गया क्योंकि क्रेडिट सुइस 63 फीसदी और यूबीएस 14 फीसदी गिर गया।

रुपया हुआ कमजोर 

घरेलू और वैश्विक इक्विटी बाजारों में नकारात्मक धारणा को देखते हुए रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 82.63 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया, जबकि सुबह की शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे चढ़कर 82.48 पर था। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.48 पर मजबूती के साथ खुली। इंट्रा-डे के दौरान, यह 82.45 तक चला गया और 82.71 के निचले स्तर पर पहुंच गया। यह अंत में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 82.63 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद के मुकाबले 4 पैसे की गिरावट दर्ज करता है।