Stock Market Closing: आईटी शेयरों में गिरावट से सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त कमजोर; एचसीएल टेक करीब 7 फीसद टूटा
Stock Market Closing डॉलर की कमजोरी और दुनिया के बाजारों में सकारात्मक रुख के बाद भी आज भारतीय बाजार निचले स्तर पर समाप्त हुए। आज आईटी शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। अकेले एचसीएल के शेयर करीब करीब 7 फीसद टूट गए।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 09 Dec 2022 05:18 PM (IST)
मुंबई, बिजनेस डेस्क। Stock Market Closing: वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बावजूद आईटी, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव में शुक्रवार को शेयर बेंचमार्क सेंसेक्स करीब 390 अंक गिर गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और लगातार विदेशी पूंजी की निकासी से भी निवेशकों का भरोसा टूट गया।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूत खुला लेकिन भारी बिकवाली के दबाव में 389.01 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,181.67 पर बंद हुआ। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 112.75 अंक या 0.61 प्रतिशत गिरकर 18,496.60 अंक पर आ गया।
टॉप लूजर्स और गेनर्स
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक 6.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा। इसके बाद टेक महिंद्रा, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्थान रहा। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, टाइटन, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक और आईटीसी लाभ में रहे। सेक्टर-वार बढ़त की बात करें बीएसई आईटी, मेटल और टेक में 2.98 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि हेल्थकेयर और बैंकेक्स में लाभ हुआ। ब्रॉड मार्केट में बीएसई मिडकैप और लार्ज-कैप गेज 1 प्रतिशत तक फिसल गए।
अमेरिकी बाजार में तेजी के बाद टोक्यो, हांगकांग, शंघाई और सियोल के शेयर हरे निशान में बंद हुए। मध्य सत्र के सौदों में यूरोप के शेयर भी हल्के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 1,131.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि म्युचुअल फंड उद्योग में व्यवस्थित निवेश योजनाओं या एसआईपी से आने वाला प्रवाह नवंबर में 13,306 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। यह निवेशकों की बढ़ती परिपक्वता और विश्वास को दर्शाता है। इक्विटी म्युचुअल फंड योजनाओं में प्रवाह पिछले महीने के 9,390 करोड़ रुपये से नवंबर में 76 प्रतिशत घटकर 2,258 करोड़ रुपये रह गया।
क्या होता है रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट? इसका आप पर क्या होता है असर
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया
डॉलर की कमजोरी को देखते हुए रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की तेजी के साथ 82.28 (अनंतिम) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी और विदेशी फंड के बहिर्वाह ने लाभ को सीमित कर दिया। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया 82.30 पर खुला और ग्रीनबैक के मुकाबले 82.08 के इंट्रा-डे हाई और 82.33 के निचले स्तर को छुआ। अंत में यह अपने पिछले बंद भाव 82.38 के मुकाबले 10 पैसे की बढ़त के साथ 82.28 पर बंद हुआ। छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी गिरकर 104.71 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 प्रतिशत बढ़कर 77.08 डॉलर प्रति बैरल हो गया।जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड है पैसा कमाने का बेहतर ऑप्शन, मिलता है शानदार रिटर्नक्या होता है रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट? इसका आप पर क्या होता है असर