Stock market holiday: दशहरा के अवसर पर आज बाजार में नहीं होगी ट्रेडिंग, करेंसी डेरिवेटिव भी रहेगा बंद, कल स्मॉल कैप इंडेक्स में आई थी 4% से अधिक की गिरावट
दशहरा के अवसर पर 24 अक्टूबर 2023 को भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक बंद रहेंगे। आज इक्विटी इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी में कोई लेनदेन नहीं होगा और ना ही करेंसी डेरिवेटिव में ट्रेडिंग होगी। इसके अलावा आज कमोडिटी डेरिवेटिव्स में कारोबार भी आज के लिए बंद रहेगा। जानिए कल क्यों हुई थी बाजार में गिरावट पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 24 Oct 2023 09:15 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पूरे देश में आज दशहरा की धूम है। भगवान श्री राम का रावण पर विजय और नौ दिन के नवरात्र की समाप्ति पर आज देश भर में दशहरा या विजयादशमी मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय शेयर बाजार को दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी 24 अक्टूबर, 2023 को बंद रहेंगे। इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में आज कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
करेंसी डेरिवेटिव भी आज रहेगा बंद
करेंसी डेरिवेटिव बाजार भी आज कारोबार के लिए बंद रहेगा। करेंसी डेरिवेटिव वायदा और विकल्प अनुबंध हैं जिसमें भविष्य में पूर्व-निर्धारित तिथि पर एक विशेष करेंसी जोड़ी की एक निर्दिष्ट राशि का कारोबार किया जाता है। इसके अलावा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी आज ट्रेडिंग के लिए बंद रहेगी।ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल, देश में रिवाइज हुई पेट्रोल और डीजल की कीमत, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
कल कैसा रहा बाजार
बाजार में कल यानी सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दशहरा से पहले बाजार में शेयर बेचने की लूट मच गई। कल सेंसेक्स और निफ्टी में तेज फिसलन दर्ज की गई थी। जानकारों के मुताबिक बाजार में यह गिरावट बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के कारण हुई है।
कल सेंसेक्स 825.74 अंक या 1.26 प्रतिशत टूटकर 64,571 और निफ्टी 260.90 अंक या 1.34 प्रतिशत फिसलकर 19,281 पर बंद हुआ था। बैंक निफ्टी 571.85 अंक या 1.31 प्रतिशत गिरकर 43,151 के स्तर पर बंद हुआ था।