Stock Market Outlook: इस सप्ताह बाजार का रुख कैसा रहेगा?
Stock Market Outlook विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 23 सितंबर को सामने आएंगे और बाजार की नजर इस पर रहेगी। विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा किए गए निवेश के रुझान के साथ-साथ डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत भी एक अहम मुद्दा रहेगा।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 11:42 AM (IST)
नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। पिछले सप्ताह अमेरिकी फेड द्वारा उच्च मुद्रास्फीति पर कंट्रोल करने के लिए आक्रामक तरीकों से ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की गई, जिससे बाजार में गिरावट देखने को मिली। सप्ताह के लिए Nifty 1.70% नीचे 17,530.85 पर बंद हुआ जबकि Sensex 1.59% नीचे 58,840.79 पर बंद हुआ।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
20 सितंबर को जारी होने वाले अगस्त माह के कृषि मजदूरों व ग्रामीण मजदूरों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर व्यापारियों की पैनी नजर रहेगी। विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े 23 सितंबर को सामने आएंगे और बाजार सहभागियों की नजर इस पर रहेगी। बता दें कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले सप्ताह के 561050 मिलियन डॉलर से घटकर 2 सितंबर को अब तक के सबसे निचले स्तर 553110 मिलियन डॉलर पर आ गया है।
इस बीच, बाजार सहभागी विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors) द्वारा किए गए निवेश के रुझान के साथ-साथ डॉलर के संबंध में रुपये की गति पर विशेष रूप से ध्यान देंगे।अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, निवेशकों का ध्यान अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर लिए जाने वाले निर्णय, FOMC आर्थिक अनुमानों और 21 सितंबर को फेड की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर केंद्रित रहेगा। इसके अलावा US इनिशियल जॉबलेस क्लेम डाटा 22 सितंबर को जारी किया जाएगा।
आने वाले सप्ताह में Nifty के लिए 17200 पर सपोर्ट और रेजिस्टेंस 17800 पर रहने का अनुमान है। अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX
Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।