Move to Jagran APP

Stock Market Update: भारतीय स्टॉक मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव जारी, बाकी एशियाई बाजारों में तेजी का रुख

एशियाई बाजारों में टोक्यो हांगकांग और सियोल में सोमवार को तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8905.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। आज भारतीय बाजार में काफी हद तक पैनिक सेलिंग देखने को मिल रही है।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 07 Oct 2024 11:51 AM (IST)
Hero Image
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 77.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी अच्छी तेजी के साथ खुले, लेकिन इसे बरकरार नहीं रख सके और लाल निशान में पहुंच गए। भारतीय स्टॉक मार्केट में शुरुआती तेजी आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में अच्छी खरीदारी के बीच आई थी। हालांकि, निवेशकों की पैनिक सेलिंग ने शुरुआती बढ़त पर पानी फेर दिया।

अगर शुरुआती कारोबार की बात करें, तो सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहीं। वहीं, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक में गिरावट देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सियोल में सोमवार को तेजी रही। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 9,896.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 8,905.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बावजूद वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार मजबूत रहे हैं। इक्विटी बाजारों के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था है, जहां सितंबर में गैर-कृषि नौकरियों के आंकड़े आश्चर्यजनक रूप से मजबूत आए हैं।"

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत गिरकर 77.71 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 808.65 अंक या 0.98 प्रतिशत गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 81,688.45 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 235.50 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 25,014.60 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 3,883.4 अंक या 4.53 प्रतिशत और निफ्टी 1,164.35 अंक या 4.44 प्रतिशत टूटा था।

यह भी पढ़ें : विदेशी निवेशकों ने तीन सत्रों में 27 हजार करोड़ के शेयर बेचे, इजरायल-ईरान संघर्ष और चीनी बाजारों के बेहतर प्रदर्शन का दिख रहा असर