Move to Jagran APP

Stock Market today: शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1289.89 अंक उछलकर 80407 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 405.25 अंक बढ़कर 24312.50 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा लार्सन एंड टूब्रो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रिलायंस इंडस्ट्रीज आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस में गिरावट दिखी।

By Agency Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 11:04 AM (IST)
Hero Image
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई।
पीटीआई, नई दिल्ली। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला। इसमें सभी क्षेत्रों में तेजी और महाराष्ट्र में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन से मदद मिली। बीजेपी की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन ने रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की।

पिछले दिन की तेजी को जारी रखते हुए बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,289.89 अंक उछलकर 80,407 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 405.25 अंक बढ़कर 24,312.50 अंक पर पहुंच गया। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा लाभ में रहे। जेएसडब्ल्यू स्टील और इंफोसिस में गिरावट दिखी।

बीजेपी की जीत बाजार के लिए पॉजिटिव

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "बाजार की चौंकाने की क्षमता शुक्रवार को निफ्टी में 557 अंकों की उछाल से स्पष्ट थी। महाराष्ट्र में एनडीए के शानदार प्रदर्शन की मदद से यह तेज उछाल आज भी जारी रहेगा। इस चुनाव से राजनीतिक संदेश बहुत बड़ा है और बाजार के नजरिए से यह बेहद सकारात्मक है।"

शनिवार को बीजेपी ने महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड संख्या में सीटें जीतीं और पार्टी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी जीत दिलाई, जबकि झारखंड में जेएमएम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत महागठबंधन ने सत्ता में वापस आया।

एशियाई बाजारों में भी रही तेजी

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में तेजी रही, जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए। रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विकास जैन ने कहा, "महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन की महत्वपूर्ण जीत और वैश्विक बाजारों में तेजी के बाद धारणा सकारात्मक रहने की उम्मीद है।"

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत गिरकर 74.89 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,278.37 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी। शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 पर बंद हुआ था। निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत बढ़कर 23,907.25 पर पहुंच गया था।

रुपया भी हुआ मजबूत 

घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोमवार को सुबह के कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे बढ़कर 84.35 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के ऊंचे स्तर और रूस-यूक्रेन संघर्ष के बढ़ने से पिछले सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत की तेजी जैसे कारक यूएसडी/आईएनआर जोड़ी के लिए महत्वपूर्ण बाधाएं हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.38 पर खुला और एक सीमित दायरे में घूमते हुए 84.35 डॉलर प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है।