Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Stock Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया हाई, अब बाजार की नजर अमेरिका पर

सेंसेक्स चार्ट पर एनटीपीसी सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील लार्सन एंड टुब्रो आईसीआईसीआई बैंक एक्सिस बैंक नेस्ले महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील का स्थान रहा। बजाज फाइनेंस में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर बजाज फिनसर्व अदाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स भी हरे निशान में बंद हुए।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Mon, 16 Sep 2024 04:50 PM (IST)
Hero Image
विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में निवेश के चलते यह तेजी आई।

पीटीआई, मुंबई। भारतीय शेयर मार्केट में सोमवार को तेजी देखने को मिली। दोनों सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए। दोनों ने नए ऑल टाइम का रिकॉर्ड भी बनाया। विदेशी निवेशकों की खरीदारी के बीच एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में निवेश के चलते यह तेजी आई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 97.84 अंक या 0.12 प्रतिशत चढ़कर 82,988.78 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। यह दिन में कारोबार के दौरान 293.4 अंक या 0.35 प्रतिशत उछलकर 83,184.34 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 27.25 अंक या 0.11 प्रतिशत बढ़कर 25,383.75 पर बंद हुआ। इसने दिन के दौरान 89.2 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,445.70 के नए इंट्रा-डे रिकॉर्ड शिखर को छुआ।

सेंसेक्स चार्ट पर एनटीपीसी सबसे अधिक 2.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ऊपर रहा। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, नेस्ले, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील का स्थान रहा। बजाज फाइनेंस में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट और एशियन पेंट्स भी हरे निशान में बंद हुए।

एशियाई बाजारों में हांगकांग बढ़त के साथ बंद हुआ। जापान, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे। वहीं, ज्यादातर यूरोपीय बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,364.82 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 2,532.18 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत बढ़कर 71.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, "वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजारों की निगाह बुधवार को फेड की ब्याज दरों पर रहेगी। इसका निकट भविष्य में शेयर बाजार के रुझान पर असर पड़ने की संभावना है।"

शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 71.77 अंक या 0.09 प्रतिशत गिरकर 82,890.94 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 25,356.50 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Bajaj Housing Finance के आईपीओ निवेशक मालामाल, लिस्टिंग पर ही डबल हुए पैसे; अपर सर्किट भी लगा