Move to Jagran APP

Weekly Wrap-Up: सप्ताह के सपाट स्तर पर नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ बंद हुआ बाजार

Weekly Wrap-Up सप्ताह के अंतिम दिन भारतीय शेयर बाजारों में कंसोलिडेशन देखा गया। जुलाई का निर्यात जून के कुल निर्यात 25.29 अरब डॉलर से कम था। वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने CY23 के लिए भारत की GDP प्रिडिक्शन को 5.4% से घटाकर 5.2% कर दिया।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 10:03 AM (IST)
Hero Image
Weekly Wrap-Up: Market closed with negative bias

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। बीते सप्ताह में Sensex 0.05% की गिरावट के साथ 58,803.33 पर और Nifty 0.11% गिरावट के साथ 17,539.45 पर बंद हुआ। जैसा कि विश्व में आर्थिक निराशावाद कायम रहा, क्योंकि निवेशकों ने महत्वपूर्ण अमेरिकी रोजगार आंकड़ों की प्रतीक्षा की और सेंटिमेंट निराशाजनक रही।

आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आंकड़ों से पता चलता है कि 19 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.687 बिलियन डॉलर गिरकर $ 564.053 बिलियन हो गया, जिससे निवेशकों का मूड प्रभावित हुआ। Department of Promotion of Industry and Internal Trade (DPIIT) के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) इक्विटी फ्लो 6% घटकर $ 16.59 बिलियन हो गया।

S&P Global Purchasing Managers Index (PMI) अगस्त में घटकर 56.2 पर आ गया, जो जुलाई में अपने आठ महीने के उच्च स्तर 56.4 था, जिससे सेंटिमेंट पर असर देखने को मिला। इसके अलावा, मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2022 के लिए भारत की सकल GDP ग्रोथ प्रिडिक्शन को घटाकर 7.7% कर दिया। इसके अतिरिक्त, वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने CY23 के लिए भारत की GDP प्रिडिक्शन को 5.4% से घटाकर 5.2% कर दिया।

सप्ताह के अंतिम दिन, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के जवाब में बाजारों में कंसोलिडेशन देखा गया, जो दर्शाता है कि जुलाई 2022 में भारत का सर्विस एक्सपोर्ट साल-दर-साल 20.2% बढ़कर 23.26 बिलियन डॉलर हो गया। हालांकि, जुलाई का निर्यात जून के कुल 25.29 अरब डॉलर से कम था।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो 5paisa एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां इन्वेस्टिंग न तो सिर्फ ईजी पर रिवॉर्डिंग भी है। DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://bit.ly/3b1BKeX

Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।