Move to Jagran APP

Share Market Open: भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 188 और निफ्टी 69 अंक चढ़ा

Share Market Today कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले हैं। इस के साथ आज डॉलर के मुकाबले रुपया भी बढ़त के साथ खुला है। आज शेयर बाजार में नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ भी लिस्ट हो गया है। आइए भारतीय शेयर बाजार में आज किस कंपनी के स्टॉक्स तेजी से ट्रेड कर रहे हैंइसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 27 Jul 2023 10:17 AM (IST)
Hero Image
Share Market Today: share market open 27 july 2023
 नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Stock Update: भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ हुई है। बाजार के दोनों मुख्य सूचकांक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर खरीदारी और दिग्गज शेयरों में मूल्य-खरीद के कारण इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रखी।

व्यापारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी का कदम उम्मीद के अनुरूप आने के बाद सूचकांक सकारात्मक दायरे में रहने की उम्मीद है।

आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 188.56 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर 66,895.76 पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 69.35 अंक या 0.35 प्रतिशत बढ़कर 19,847.65 पर पहुंच गया।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स पैक में बजाज फिनसर्व के शेयर 1.62 प्रतिशत और भारती एयरटेल के शेयर 1.31 प्रतिशत चढ़े। इसके अलावा एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और इंफोसिस के शेयर में मजबूती है। वहीं, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक के शेयर पर शुरुआती कारोबार में दबाव देखा गया है।

दुनिया के बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.46 फीसदी और चीनी इंडेक्स शेनझेन 0.34 फीसदी ऊपर रहे। वहीं, यूरोपीय बाजार बुधवार को मोटे तौर पर गिरावट के साथ बंद हुए, फ्रांस का सीएसी 40 1.35 प्रतिशत और जर्मनी का डीएएक्स 0.49 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। यूके का एफटीएसई 100 0.19 प्रतिशत फिसल गया। अमेरिकी बाजार में एसएंडपी 500 0.02 फीसदी नीचे और डॉव जोन्स 0.23 फीसदी ऊंचे पर बंद हुए।

अमेरिका फेड की ओर से ब्याज दरों पर ऐलान किया गया है। फेड ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़त की घोषणा की है। इसका सीधा असर दुनिया के बाजारों पर देखने को मिल सकता है। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत बढ़कर 83.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को 922.84 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

रुपया हुआ मजबूत

यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाने के बाद विदेशी बाजार में कमजोरी को देखते हुए गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे बढ़कर 81.91 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 81.92 पर खुली। इसके बाद ये अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 81.91 के उच्च स्तर को छू गई, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की वृद्धि दर्ज करती है।