Share Market Open: हफ्ते के पहले दिन सपाट खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 65,400 के पार
Share Market Today पिछले हफ्ते में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि कल यानी 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा के मौके पर शेयर मार्केट बंद रहेगा। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। (जागरण फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 23 Oct 2023 11:05 AM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझानों ने शेयर बाजार को प्रभावित किया है। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार सपाट खुला है। आज बीएसई सेंसेक्स 56.3 अंक बढ़कर 65,453.92 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 14.2 अंक बढ़कर 19,556.85 पर पहुंच गया।
आपको बता दें कि दोनों बेंचमार्क सूचकांकों को बाद में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। अभी वे मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 24 अक्टूबर 2023 को दशहरा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
टॉप गेनर और लूजर शेयर
सेंसेक्स चार्ट में आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयर टॉप लूजर रहे।
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और शंघाई गिरावट में कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.89 प्रतिशत गिरकर 91.34 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं, एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 456.21 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।