Share Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 और निफ्टी 200 अंक गिरकर बंद
Share Market कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 21 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी रही। आज सेंसेक्स 887.64 अंक गिरकर 66684.26 जबकि निफ्टी 234 अंक टूटकर 19745 पर पहुंच गया। आज कई कंपनी ने अपने पहले तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कि आज भारतीय शेयर मार्केट कैसा रहा? आज के टॉप गेनर और लूजर कौन है? (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 21 Jul 2023 04:06 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Stock Update: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। बाजार के दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आज सेंसेक्स 887.64 अंक की गिरावट के साथ 66,684.26 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 234.15 अंक गिरकर 19,745.00 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 111.70 अंक चढ़कर 46075.20 पर बंद हुआ। निफ्टी के 36 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि 14 बढ़त के साथ बंद हुए।
बीएसई मिडकैप 0.26 फीसदी गिरकर 29,547.28 पर पहुंच गया, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी बढ़कर 34,146.66 अंक पर पहुंच गया।
आज के टॉप गेनर और लूजर
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिलने के बाद लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में सबसे अधिक 3.88 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसी के साथ एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, मारुति और भारती एयरटेल भी टॉप गेनर रहे।
सेंसेक्स पैक से, इन्फोसिस के शेयर में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। कंपनी ने जून तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट 11 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई है। बाजार की ब्लूचिप फर्मों रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में गिरावट से भी इक्विटी में मंदी का रुख बढ़ा। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और टेक महिंद्रा के शेयर लूजर रहे।
अन्य बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.19 प्रतिशत चढ़कर 80.59 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अपनी खरीदारी गतिविधि जारी रखी और गुरुवार को उन्होंने 3,370.90 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।