Move to Jagran APP

Share Market Opening: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 358 और निफ्टी 89 अंक गिरकर कर रहा ट्रेड

आखिरी कारोबारी दिन में स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स 358 और निफ्टी 89 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है। शुरुआती समय में बैंकिंग सेक्टर के शयेरों में गिरावट देखने को मिल रही है। एसबीआई से लेकर एचडीएफसी बैंक के शेयरों में फिलहाल टूटे है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 05 May 2023 09:51 AM (IST)
Hero Image
The stock market opened with a decline on the last trading day of the week.
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 358.87 अंक गिरकर 61,390.38 और निफ्टी 50, 89 अंक गिरकर 18,166.80 अंक पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 288 अंक गिरकर 43,397 पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि गिरावट के बीच मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है। BSE मिड कैप 37 अंक की उछाल के साथ 26,019 अंक तो वहीं BSE स्मॉल कैप 76 अंक की बढ़त के साथ 29,476 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर

बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के टॉप परफॉर्मिंग शेयरों में लार्सेन, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एसबीआई के शेयर रहे हैं।

वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयरों में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर

बाजार खुलने के बाद निफ्टी के टॉप परफॉर्मिंग शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सेन रहे हैं।

वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी लाइफ, इंडसइंड बैंक और हिंडाल्कों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।