नए निवेशकों के लिए ये 5 निवेश के तरीके हैं शानदार, मिलता है बेहतर रिटर्न
भारत में इन्वेस्टमेंट के लिए सोना एक सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। सालों से लोग अपनी बचत को गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करते आ रहे हैं। गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने वाले पेपर गोल्ड गोल्ड ETF सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को बेहतर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Mon, 19 Dec 2022 07:25 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोविड आने के बाद से मार्केट का माहौल, इकोनॉमी व हमारे आस-पास की दुनिया भी बदली है। कोरोना महामारी ने हम सबको बहुत कुछ सिखाया है। निवेशकों ने भी इस दौरान मार्केट में निवेश करने और टिके रहने के कई नए गुर सीख लिए हैं। साथ ही नए निवेशकों ने भी निवेश के महत्व को समझा, जिसके कारण 2020 के मुकाबले 2022 में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट काफी ज्यादा हुई है। यदि आप भी अपने पैसों को अलग-अलग जगह इन्वेस्ट कर बहुत जल्दी अमीर बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
5paisa के साथ शुरू करें निवेश का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट
म्यूचुअल फंड कई निवेशकों के पैसों से बना हुआ एक फंड होता है, जिसे एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यानी AMC मैनेज करती हैं। बता दें कि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टर्स यूनिट्स को खरीदते हैं और इसके जरिए बॉन्ड, शेयर और डेट समेत कई प्लेटफॉर्म पर पैसा इन्वेस्ट किया जाता है। इसे मैनेज करने के लिए फंड मैनेजर होते हैं। Mutual Fund में आप Lumpsum व SIP दोनों तरीकों से निवेश कर सकते हैं। फंड मैनेजर होने के नाते व विभिन्न जगहों पर इन्वेस्ट किये जाने के कारण Mutual Funds में आपका रिस्क काफी कम हो जाता है।गोल्ड में करें इन्वेस्टमेंट
भारत में इन्वेस्टमेंट के लिए सोना एक सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है। सालों से लोग अपनी बचत को गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करते आ रहे हैं। गोल्ड में इन्वेस्टमेंट करने वाले पेपर गोल्ड, गोल्ड ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड को बेहतर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं। इन माध्यमों से आप आसानी से गोल्ड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट
बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) भारत में इन्वेस्टमेंट का बेहद लोकप्रिय माध्यम है। क्योंकि इसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलने के साथ ही टैक्स में भी बचत होती है। एफडी अकाउंट किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोले जा सकते हैं। वहीं, इसमें 7 दिन से 10 साल तक इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन मिलता है। इसमें एक तय ब्याज पर आपका पैसा जमा रहता हैं। आपको बता दें कि इसे लो रिस्क इन्वेस्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है। अधिकतर बैंक 5 साल की एफडी पर 5 से 6 फीसदी के बीच ब्याज भी देते हैं।पोस्ट ऑफिस स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के जरिये निवेश करने पर आपको हर महीने पैसा कमाने का मौका मिलता है। साथ ही, पोस्ट ऑफिस में रिटर्न की गारंटी भी होती है, और तय ब्याज के हिसाब से आपके पैसे में बढ़ोतरी भी होती है। इसमें 5 से 6.5 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता हैं। वहीं, यदि आप भी इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 1500 से 4.5 लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। अगर आप ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए 9 लाख रुपये लिमिट होती है।