Move to Jagran APP

Holi 2024 Special Train: होली पर चलेंगी 50 स्पेशल ट्रेन, वापसी की भी राह होगी आसान; यहां देखें पूरा शेड्यूल

Holi 2024 Special Train होली में दिल्ली के लिए नौ मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। इसके अलावा पटना -आनंद विहार सोगरिया -दानापुर गया -आनंद विहार दानापुर -आनंद विहार रानी कमलापति -दानापुर जबलपुर -दानापुर राजगीर -आनंद विहार आरा -आनंद विहार छपरा -पनवेल हापा –नाहरलगुन वलसाड –मालदा टाउन डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ी का भी संचालन होगा।

By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:21 AM (IST)
Hero Image
Holi 2024 Special Train पुणे से दानापुर के लिए गाड़ी का संचालन 21 मार्च को होगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Holi 2024 Special Train होली पर परदेसियों की राह आसान करने के लिए रेलवे ने 50 होली स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। यह सभी ट्रेन प्रयागराज जंक्शन व कुछ ट्रेनें प्रयागराज छिवकी में रुक कर चलेंगी। इसमें 05281-05282 मुजफ्फरपुर- लोकमान्य तिलक का संचालन 20, 27 मार्च व तीन अप्रैल को जबकि वापसी में 22, 29 मार्च व पांच अप्रैल को चलेगी। पुणे से दानापुर के लिए गाड़ी संख्या 01471-01472 का संचालन 21 मार्च को होगा। जबकि 22 मार्च को वापसी होगी।

03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार होली विशेष ट्रेन मालदा टाउन से 25 मार्च व एक अप्रैल को चलेगी। जबकि वापसी में 26 मार्च, दो अप्रैल को इसका संचालन होगा।

09033/09034 उधना-बरौनी विशेष गाड़ी उधना से 20 व 27 मार्च को व बरौनी से 22 व 29 मार्च को चलेगी।

09039/09040 उधना-जयनगर विशेष गाड़ी उधना से 20 व 27 मार्च को, जबकि जयनगर से 15, 22 व 29 मार्च को संचालित होगी।

इसे भी पढ़ें- रैलियों से वोटरों को साधेंगे भगवा खेमे के दिग्गज, पीएम मोदी और अमित शाह के साथ मौजूद रहेगा यह दिग्‍गज नेता

09013/09014 उधना-मालदा टाउन विशेष गाड़ी उधना से 21 व 28 मार्च को व मालदा टाउन से 23 व 30 मार्च को चलेगी।

05271-05272 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर विशेष ट्रेन 29 मार्च व पांच अप्रैल को मुजफ्फरपुर से व तीन व 10 अप्रैल को यशवंतपुर से चलेगी।

05393-05394 मुजफ्फरपुर- सिकंदराबाद विशेष ट्रेन 19, 26 मार्च व दो अप्रैल को जबकि वापसी में 22, 29 मार्च व पांच अप्रैल को इसका संचालन होगा।

09335/09336 इंदौर -हावड़ा सुपरफास्ट इंदौर से 15, 22 व 29 मार्च को, जबकि हावड़ा से 17, 24, 31 मार्च को चलेगी। 05289-05290 मुजफ्फरपुर- पुणे विशेष ट्रेन 24, 31 मार्च व सात अप्रैल को जबकि वापसी में 26 मार्च, दो व नौ अप्रैल को संचालित होगी।

इसे भी पढ़ें- नेताजी को माला पहनाया तो खर्च में जुड़ेंगे 35 रुपये, जानिए चुनाव में कितना खर्च कर सकते हैं प्रत्‍याशी

इसके अलावा दिल्ली के लिए नौ, मुंबई के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा। इसके अलावा पटना-आनंद विहार, सोगरिया-दानापुर, गया-आनंद विहार, दानापुर-आनंद विहार, रानी कमलापति-दानापुर, जबलपुर-दानापुर, राजगीर-आनंद विहार, आरा-आनंद विहार, छपरा-पनवेल, हापा–नाहरलगुन, वलसाड– मालदा टाउन, डा. आंबेडकर नगर-पटना होली विशेष गाड़ी का भी संचालन होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।