Bihar Board 12th Result 2024: कम मार्क्स आने पर न ले टेंशन, ये ऑप्शन चुनकर करियर में पा सकते हैं बेहतर मुकाम
इवेंट मैनेजमेंट भी आज से तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। इसके पीछे की वजह है कि बदलते वक्त के साथ हर कोई अपने छोटे- छोटे फंक्शन के भी यादगार बनाना चाहता है और इसी वजह से इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस फील्ड की तरफ भी रूख कर सकते हैं।
करियर डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। किसी भी वक्त नतीजों की घोषणा हो सकती है। परिणाम घोषित होने के बाद ही कुछ स्टूडेंट्स को मार्क्स उनके मन के मुताबिक मिलेंगे तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनका रिजल्ट उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, लेकिन ऐसे में स्टूडेंट्स को फिक्र करने की जरूरत नहीं है। कम परसेंटेज प्राप्त करने वालों के पास भी कई ऐसे ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिनको अपनाकर वे करियर में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन विकल्पों के बारे में।
फॉरेन लैंग्वेज अगर आपको विदेशी भाषाओं में रुचि है तो आप फॉरेन लैंग्वेज सीख सकते हैं। फिलहाल में, ट्रेंडिंग फॉरेन लैंग्वेज सीखकर आप चाहें तो टूर गाइड, interpreter या फिर पीआर ऑफिसर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं। विदेशी भाषा सीखने के लिए देश में कई यूनिवर्सिटी और संस्थान में इससे जुड़े कोर्सेज कराए जाते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एक बार यह जरूर पता करें कि अभी ट्रेडिंग फॉरेन लैंग्वेज कौन सी है।
डायरेक्शन, एक्टिंग, डांसिंग और म्यूजिक
अगर आपको डायरेक्शन, एक्टिंग, डांसिंग या म्यूजिक समेत किसी भी फील्ड में दिलचस्पी है तो आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस क्षेत्र में न केवल करियर के बेहतर ऑप्शन है, बल्कि एक बार इस फील्ड में सेटल होने के बाद अब बढ़िया कमाई कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट भी आज से तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। इसके पीछे की वजह है कि बदलते वक्त के साथ हर कोई अपने छोटे- छोटे फंक्शन के भी यादगार बनाना चाहता है और इसी वजह से इस क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में अगर आप चाहें तो इस फील्ड की तरफ भी रूख कर सकते हैं। इस सेक्टर में बतौर इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लानर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर सहित कई प्रोफाइल पर आप काम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी कर लें ITI डिप्लोमा कोर्स, सरकारी नौकरी दिलाने में हैं बेहद मददगार