Cambridge University Engineering Fee 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री के लिए देनी होगी इतनी फीस
Cambridge University Engineering Fee 2022 कैंब्रिज विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री कोर्स करने के लिए 29 लाख रुपये सालाना ट्यूशन फीस 9 लाख रुपये सालाना कॉलेज फीस और 9 लाख रुपये रहने व खाने का खर्च वहन करना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 20 Jun 2022 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Cambridge University Engineering Fee 2022: यदि आप कैंब्रिज विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। विश्वविद्यालयों की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त इंग्लैण्ड के लंदन स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय में द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न स्ट्रीम में स्नातक स्तरीय कोर्सेस के लिए लाखों में फीस देनी होती है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग, मैन्यूफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, मॉलेक्यूलर इंजीनियरिंग, आदि में स्नातक कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन कोर्सेस के लिए स्टूडेंट्स को 35,517 यूरो यानि 29,18,573 रुपये (29 लाख) रुपये सालाना ट्यूशन फीस भरनी होगी।
यह भी पढ़ें - Cambridge University Admission 2022: इन स्कॉलरशिप की मदद से कर सकते हैं कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई
Cambridge University Engineering Fee 2022: कॉलेज फीस भी भरनी होगी
कैंब्रिज विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग स्नातक की फीस के अतिरिक्त छात्रों को हर साल कॉलेज फीस भी भरनी होगी, जो कि कॉलेजों के अनुसार अलग-अलग होगी और पूरे कोर्स के दौरान फिक्स होगी। इंजीनियरिंग कोर्सेस के लिए कॉलेज फीस 8,250 यूरो से 10,939 यूरो यानि 6,82,887 रुपये (6.82 लाख) से 9,05,453 रुपये (9.05 लाख) तक होगी। कॉलेज फीस सम्बन्धित कॉलेज द्वारा एजुकेशन, डोमेस्टिक और अन्य सेवाओं व सहायता के लिए ली जाती है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय कॉलेज फीस अधिक जानकारी इस लिंक से देखें।यह भी पढ़ें - Cambridge University UG Admission 2022: 12वीं मैथ के छात्र कर सकते हैं कैंब्रिज विश्वविद्यालय से स्नातक, आवेदन जुलाई तक
Cambridge University Engineering Fee 2022: रहने और खाने का खर्च
इसके अतिरिक्त कैंब्रिज विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन के इच्छुक छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए उन्हें ट्यूशन फीस, कॉलेज के अतिरिक्त रहने और खाने के लिए अलग से खर्च करना होगा। यह खर्च करीब 11,440 यूरो यानि 9,40,070 रुपये (9 लाख रुपये) के आस-पास हो सकता है, जो कि आपकी लाइफस्टाइम पर निर्भर करता है।कैंब्रिज विश्वविद्यालय में वर्ष 2023 के दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस इस लिंक से देखें।यह भी पढ़ें - एमआइटी में पढ़ाई का खर्चा: 50 लाख से अधिक है बजट तो पढ़ सकते हैं विश्व की नंबर 1 यूनिवर्सिटी में