Move to Jagran APP

Cambridge University Medical Fee 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मेडिकल की पढ़ाई के लिए भरनी होगी इतनी फीस

Cambridge University Medical Fee 2022 कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मेडिकल या मेडिसीन की पढ़ाई करने के लिए स्टूडेंट्स को 50 लाख रुपये सालाना ट्यूशन फीस 9 लाख रुपये सालाना कॉलेज फीस भरनी होगी। इसके साथ ही करीब 10 लाख रुपये हर साल लिविंग कॉस्ट भी आएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Thu, 23 Jun 2022 01:07 PM (IST)
Hero Image
कैंब्रिज विश्वविद्यालय से मेडिकल पढ़ाई के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Cambridge University Medical Fee 2022: इंग्लैण्ड के लंदन में स्थित कैंब्रिज विश्वविद्यालय को पूरे विश्व में दूसरे नंबर के विश्वविद्यालय के रूप Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में स्थान दिया गया है। इस विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन, पीजी और रिसर्च लेवल पर कई कोर्स संचालित किए जाते हैं। इन्हीं में से ही है मेडिकल की पढ़ाई। बात करें कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मेडिकल से सम्बन्धित कोर्स की तो यहां पर तीन वर्ष का मेडिसीन (ग्रेजुएट कोर्स) - कैंब्रिज ग्रेजुएट कोर्स इन मेडिसीन (सीजीसीएम) संचालित किया जाता है। हालांकि, बिना डिग्री वाले स्टूडेंट्स को पहले तीन वर्षीय स्टैंडर्ड कोर्स इन मेडिसीन की पढ़ाई करनी होती है।

Cambridge University Medical Fee 2022: कैंब्रिज में मेडिकल पढ़ाई की फीस

बात करें कैंब्रिज विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई के लिए ली जाने वाली फीस तो स्टूडेंट्स को 60,942 यूरो यानि 50,44,352 रुपये (50 लाख) रुपये ट्यूशन फीस के तौर पर भरनी होगी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि यह सालाना फीस है, जो कि पूरे कोर्स के दौरान फिक्स रहेगी। इसके अतिरिक्त स्टूडेंट्स को कॉलेज फीस अलग से भरनी होगी, जो कि दाखिला लिए जाने वाले कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होगी। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के कॉलेजों की फीस 8,250 यूरो से 10,939 यूरो यानि 6,82,887 रुपये (6.82 लाख) से 9,05,453 रुपये (9.05 लाख) तक है।

यह भी पढ़ें - Cambridge University Admission 2022: इन स्कॉलरशिप की मदद से कर सकते हैं कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पढ़ाई

Cambridge University Medical Fee 2022: कैंब्रिज में मेडिकल पढ़ाई के लिए अन्य खर्चे

कैंब्रिज विश्वविद्यालयों में मेडिसीन कोर्स या मेडिकल की पढ़ाई के लिए दाखिले लेने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी ट्यूटशन फीस और कॉलेज की फीस के साथ-साथ लिविंग कॉस्ट यानि रहने और खाने के लिए खर्च करना होगा। यह खर्च आपकी जीवनशैली के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के अनुमान के अनुसार आपको सालाना 11,440 यूरो यानि 9,46,923 रुपये (9.46 लाख) तक लिविंग कॉस्ट के तौर पर खर्च करना होगा।

यह भी पढ़ें - Cambridge University Engineering Fee 2022: कैंब्रिज विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग डिग्री के लिए देनी होगी इतनी फीस