Career After 12th: दंत चिकित्सक बन संवारें दांतों की सेहत, जानें योग्यता, एंट्रेंस टेस्ट, कोर्स, वेतन
Career in Medical Field अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स कर सकते हैं। कोर्स करने के लिए आपको 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। बीडीएस में प्रवेश के लिए आपको नीट परीक्षा पास करनी होगी। BDS करने के बाद आप सरकारी एवं निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी कर सकते हैं और खुद का क्लीनिक या अस्पताल भी खोल सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 06 Jul 2023 07:33 PM (IST)
Career After 12th: पुरे विश्व में टीचर और डॉक्टर्स को एक अलग दर्जा प्राप्त होता है। टीचर्स हमें ज्ञान प्रदान करते हैं, वहीं डॉक्टर्स हमारे शरीर में होने वाली बीमारियों को ठीक करते हैं और उनसे लड़ने में हमारी मदद करते हैं। लाखों युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं। अगर आपका सपना भी डॉक्टर बनने का है तो आप दांतों के डॉक्टर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में लोग अपने दांतों की हेल्थ को लेकर सजग हुए हैं, इसलिए इस क्षेत्र में तेजी से पेशेवरों की मांग बढ़ रही है। दांतों के डॉक्टर्स इससे संबंधित सभी बीमारियों का इलाज करने के साथ ही उनकी कैसे देखभाल करनी है और कैसे उन्हें स्वस्थ रखना है इसकी भी जानकारी प्रदान करते हैं। अगर आप भी दंत चिकित्सक बनना चाहते हैं तो इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
Career in Medical Field: डेंटिस्ट बनने के लिए क्या है योग्यता
अगर आप भी एक दंत चिकित्सक बनना चाहते हैं जो जरूरी है कि अपने इंटरमीडिएट यानी की 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार का 12th पीसीबी यानी कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।यह भी पढ़ें- Hotel Management: 12वीं के बाद करें होटल मैनेजमेंट का कोर्स, देश के साथ ही विदेश में भी है नौकरी का स्कोप
कैसे ले सकते हैं एडमिशन
दंत चिकित्सक बनने के लिए प्रमुख कोर्स के रूप में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) माना जाता है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी की NEET एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा। नीट में प्राप्त रैंक के अनुसार ही आपको बीडीएस प्रोग्राम में एडमिशन प्राप्त होगा। नीट में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो और उनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष हो।
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
यह कोर्स करने के लिए नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है। बीडीएस कोर्स पांच वर्ष का होता है। पहले चार वर्ष तक बीडीएस पाठ्यक्रम के तहत पढ़ाई कराई जाती है वहीं 5वें साल अभ्यर्थी को इंटर्नशिप करनी पड़ती है। इंटर्नशिप अनिवार्य होती है जिसकी अवधि एक वर्ष होती है।अन्य कोर्सबीडीएस के अलावा दंत चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ अन्य पीजी एवं डिप्लोमा कोर्सेज भी मौजूद हैं जो निन्मलिखित हैं-
- ओरल मेडिसिन डायग्नोसिस एंड रेडियोलॉजी
- ओरल पैथोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी
- प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पीरियडॉन्टिक्स, ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी
- पेडोडॉन्टिक्स एंड प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री
- सर्टिफिकेट कोर्स इन डेंटल मैकेनिक
- डिप्लोमा इन डेंटल मैकेनिक
- सर्टिफिकेट कोर्स इन डेंटल हाइजीनिस्ट
- डिप्लोमा कोर्स इन डेंटल असिस्टेंस