Career in Tourism: टूर एंड टूरिज्म के क्षेत्र में कमा सकते हैं लाखों, करें ये कोर्स
Career in Tourism अगर आपको घूमने और दुनिया देखने का शौक और और इसके साथ ही आप पैसे भी कमाना चाहते हैं तो टूरिज्म का क्षेत्र आपके लिए उपयोगी है। इस क्षेत्र में आप 12वीं के बाद ही अंडर ग्रेजुएशन कोर्स करके विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। अगर अपने स्नातक डिग्री प्राप्त की है तब भी आप इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न डिप्लोमा/डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Sun, 02 Jul 2023 06:14 PM (IST)
Career in Tourism: दुनियाभर में ज्यादातर लोगों का सपना नयी-नयी जगह देखना, घूमना, देश-विदेश का भ्रमण करना होता है। दुनियाभर में टूरिज्म के क्षेत्र में बहुत स्कोप है। कुछ देशों की इकोनॉमी में भी टूरिज्म एक अहम भूमिका निभाता है। समय के साथ-साथ इसमें विकास भी होता जा रहा है। कोविड कल बीतने के बाद से इस क्षेत्र ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अगर आपको भी घूमने का शौक है और साथ में आप पैसा भी कमा सकते हैं तो आप टूरिज्म के क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते हैं। इस क्षेत्र में जाने के लिए आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद शुरुआत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Career in Journalism: पत्रकारिता के क्षेत्र में बनाना है करियर तो पहले जान लें योग्यता, संस्थान, फीस, जॉब्स
इन कोर्सेज से खुद को करें एक्सप्लोर
टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सबसे जरूरी है इसकी बारीकियां सीखकर खुद को एक्सप्लोर करना। खुद को एक्सप्लोर करने के लिए आप इस क्षेत्र में मौजूद विभिन्न कोर्स कर सकते हैं। इसमें बैचलर से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट सभी तरह के कोर्स उपलब्ध हैं।कुछ प्रमुख कोर्स के नाम
- बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
- बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
- बैचलर डिग्री इन ट्रैवल एन्ड टूरिज्म (बीए/ बीएससी आदि)
- सर्टिफिकेट इन ट्रेवल मैनेजमेंट
- सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी मैनेजमेंट
- एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
- डिप्लोमा इन ट्रैवल मैनेजमेंट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट
- एमबीए इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (IGNOU)
- इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
- इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई
- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी उत्तर प्रदेश
यह भी पढ़ें- MBBS के इतर भी इन कोर्सेज को करके मेडिकल क्षेत्र में बना सकते हैं करियर