Career Tips: ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू में सफलता के लिए अपनाएं ये टिप्स, नौकरी का सपना अवश्य होगा पूरा
Success Tips कई उम्मीदवारों के साथ देखा गया है कि वे लिखित परीक्षा में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं लेकिन पर्सनल इंटरव्यू/ ग्रुप डिस्कसन के समय अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं जिसके बाद उन्हें नौकरी मिलने में समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। आप यहां से इसे क्रैक करने के टिप्स प्राप्त कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 06 Nov 2023 06:47 PM (IST)
करियर डेस्क, नई दिल्ली। Career Tips: हमारे देश में कई ऐसी भर्तियां होती हैं जिनमें ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू राउंड का आयोजन किया जाता है। ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से स्किल्स का पता लगाते हैं और उनके अंदर के होना और टैलेंट की जांच परख करते हैं। अक्सर देखा जाता है कि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा/ रिटेन टेस्ट में तो आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं लेकिन वे ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के समय अन्य उम्मीदवारों से पीछे रह जाते हैं और नौकरी हासिल करने में पीछे छूट जाते हैं।
अगर आपके साथ ही ऐसा ही कुछ है तो हम यहां कुछ ऐसी जरूरी बातें बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और अवश्य ही नौकरी पाने का सपना आसानी से पूरा कर सकेंगे।
ओवर कॉन्फिडेंस से बचें
ऐसा देखने में आता है कि आपको जिस विषय पर चर्चा हो रही है और पता उसके बारे में पता नहीं है फिर भी ओवर कॉन्फिडेंस के चलते आप उसकी शुरुआत कर देते हैं। इसके बाद आपको आगे चलकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिससे अवश्य ही आपके अंकों में कटौती हो जाएगी। इसलिए अगर आपको किसी विषय के बारे में पूरी जानकारी न हो तो आप उस पर खुद पर कंट्रोल रखें।प्वॉइंट पर करें बात
अगर आपका प्वाइंट अच्छा है और सबके सामने रख सकते हैं तो तुरंत ही उसे बोल दें, क्योंकि हो सकता है कि आपके दिमाग में जो अच्छा बिंदु आया है वही थोड़े समय बाद कोई और बोल दें। इसके साथ अपना प्वाइंट तभी रखें जब आपको उसके बारे में पूरी जानकारी हो और बातों को इधर-उधर न घूमाएं।
(Image-freepik)