CAT 2023 परीक्षा में 99.28 पर्सेंटाइल पाने वाले श्रीमंत सिंगी ने ऐसे पाई सफलता, जानें उनके सक्सेस सूत्र
IIM लखनऊ ने कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (CAT 2023) के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार 22 दिसंबर 2023 को की। इसमें इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले श्रीमंत सिंगी ने कैट 2023 परीक्षा में 99.28 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए। देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाले कॉमन ऐडमिशन टेस्ट की तैयारी श्रीमंत सिंगी ने 6 माह पहले शुरू की थी।
करियर डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) लखनऊ ने विभिन्न आइआइएम के साथ-साथ कई अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (CAT 2023) के नतीजों की घोषणा बृहस्पतिवार, 22 दिसंबर 2023 को की। संस्थान द्वारा नतीजों के अंतर्गत परीक्षा में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स को उनके स्कोर भी जारी किए जिसके आधार पर वे अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। इस कड़ी में इंदौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले श्रीमंत सिंगी ने कैट 2023 परीक्षा में 99.28 पर्सेंटाइल मार्क्स प्राप्त किए।
CAT 2023 Topper: फैकल्टी, फेमिली-फ्रेंड्स ने किया मोटिवेट
श्रीमंत सिंगी ने अपनी सफलता का श्रेय कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को देते हुए बताया कि उन्होंने मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे जरूरी समय प्रबंधन और रणनीति बनाने में सहायता की। इसके अतिरिक्त परिवार के सदस्यों और मित्रों से समय-समय मिली प्रेरणा भी काफी सहायक रही।
CAT 2023 Topper: तैयारी के लिए चाहिए 6-8 महीने
देश की कठिनतम परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाले कॉमन ऐडमिशन टेस्ट की तैयारी श्रीमंत सिंगी ने 6 माह पहले शुरू की थी। हालांकि, वे कैंडिडेट्स को कैट परीक्षा के लिए 6 से 8 महीने पहले से तैयारी शुरू करने की सलाह देते हैं।यह भी पढ़ें - IIM CAT Result 2023: घोषित हुए कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के नतीजे, इस लिंक से डाउनलोड करें Score Card