Hashtag: इस शख्स के दिमाग में आया था हैशटैग का आइडिया, जानें कब की थी इसकी शुरुआत
Hashtag इस शख्स का नाम है क्रिस मेसिना। क्रिस ने , यूज पहली बार साल 23 अगस्त 2007 में किया था। अमेरिका के क्रिस प्रोजेक्ट डिजाइनर हैं जिन्होंने सिलिकॉन वैली में काम करते हुए दस साल से अधिक समय बिताया है। इस संबंध में ट्विटर (X) के सह संस्थापक बिज स्टोन ने एक बार दिलचस्प किस्स भी शेयर किया था।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 29 Aug 2023 05:33 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। Hashtag: सुबह से शाम तक सोशल मीडिया पर हर दिन तमाम पोस्ट, रील और वीडियोज देखते हैं। इन सभी में कोई फूड से रिलेटेड होती हैं तो कोई ट्रैवल, हेल्थ, फैशन और किसी अन्य फील्ड्स की होती हैं। इन सभी अपलोडेड कंटेट में जो एक कॉमन चीज दिखती है वो है हैशटैग। अक्सर यूजर्स अपनी पोस्ट, वीडिया या फिर किसी इवेंट की ही रीच बढ़ाने के लिए इससे रिलेटेड Hashtag का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही ऐसा करने के बाद संबंधित टॉपिक से जुड़ी जानकारी एक जगह भी कलेक्ट हो जाती है। हालांकि कभी आपने यह सोचा है कि इतने काम का के इस हैशटैग की शुरुआत आखिर किसने की थी। किसके दिमाग में सबसे पहले इसे इस्तेमाल करने का ख्याल आया था। आइए जानते हैं।
इस शख्स का नाम है क्रिस मेसिना। क्रिस ने '#' यूज पहली बार 2007 में किया था। इस संबंध में ट्विटर X के सह संस्थापक बिज स्टोन ने एक दिलचस्प किस्स भी शेयर किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर के सह संस्थापक ने बताया कि मार्केटिंग स्पेशलिस्ट क्रिस मेसिना एक दिन ट्विटर, जो कि अब X के दफ्तर में आए थे। उन्होंने बताया कि तब ट्विटर की शुरुआत हो रही थी और हमारे ऑफिस कोई भी आ सकता था। उन्होंने ऑफिस आकर हमें और ट्विटर के दूसरे कर्माचारियों को कुछ सलाह दी। इसी दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। हालांकि, उस वक्त वह अपने किसी जरूरी काम में उलझे हुए थे, जिसके चलते उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। हालांकि बाद, में उन्होंने क्रिस की पूरी बात समझी। इसके बाद क्रिस वहां से निकल गए। इसके बाद साल 2007 में 23 अगस्त को उन्होंने पहली बार हैशटैग का यूज करके ट्विट किया। इसके बाद से ही यह लोकप्रिय होने लगा। इसके बाद संस्थापक कहते हैं कि हमने हैशटैग को सबके लिए आसान बना दिया।
यह भी पढ़ें: दुनिया के इन रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती को देखकर रह जाएंगे हैरान, एक तो भारत में है स्थित