How to Become Excise Inspector: एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए यह परीक्षा करनी होगी पास, जानें पूरी डिटेल
How to Become Excise Inspector एक्ससाइज इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों का किसी भी स्ट्रीम से स्नातक उत्तीर्ण होने के साथ ही न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस योग्यता को पूर्ण करने वाले उम्मीदवारों को इस पद पर चयनित होने के लिए एसएससी सीजीएल एग्जामिनेशन में भाग लेकर सफलता प्राप्त करनी होगी।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 26 Sep 2023 06:23 PM (IST)
How to Become Excise Inspector: हर व्यक्ति के अलग-अलग सपने होते हैं। कोई डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई रेलवे, बैंकिंग आदि क्षेत्रों में नौकरी करना चाहते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो देश में मौजूद विभिन्न फोर्सेज में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसी में से एक पद होता है एक्साइज इंस्पेक्टर, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और काफी पावरफुल पद होता है।
अगर आप एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर भर्ती होना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले एक परीक्षा पास करनी होती है। आप इस परीक्षा की जानकारी इस आर्टिकल से प्राप्त कर इस क्षेत्र में करियर बनाने की सोच सकते हैं।
एसएससी सीजीएल एग्जाम में लेना होता है भाग
एक्साइज इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) एग्जामिनेशन में भाग लेना होगा। सीजीएल एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और इसको आयोजित करने का जिम्मा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि एसएससी को दिया गया है।दो टियर में होता है एग्जाम
एसएससी सीजीएल एग्जाम दो चरणों- टियर-1 और टियर-2 में आयोजित किया जाता है। टियर 1 एग्जाम में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित होते हैं। टियर 1 में जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। पेपर 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होता है। जो उम्मीदवार टियर-1 एग्जाम में सफलता प्राप्त करते हैं वे टियर-2 एग्जाम में भाग ले सकते हैं।कौन ले सकता है इस एग्जाम में भाग
इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।