Move to Jagran APP

Indpendence Day 2023: सेना में कैसे बन सकते हैं धार्मिक शिक्षक, यहां से हासिल करें पूरी जानकारी

Indpendence Day 2023 इंडियन आर्मी की ओर से सेना में धार्मिक शिक्षकों के पदों पर भर्तियां निकाली जाती हैं। अगर आप भी धर्म में विश्वास रखने के साथ ही देश सेवा करना चाहते हैं तो आप सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद पर भर्ती हो सकते हैं। रिलीजियस टीचर बनने की पूरी प्रॉसेस अभ्यर्थी इस पेज से पढ़ सकते हैं।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 10 Aug 2023 07:34 AM (IST)
Hero Image
Indpendence Day 2023: सेना में धार्मिक शिक्षक बनने की पूरी जानकारी यहां से प्राप्त करें।
Indpendence Day 2023: भारतीय सेना में समय-समय पर धार्मिक शिक्षकों के पदों पर भर्ती निकाली जाती हैं। सेना में पंडित, पादरी, मौलवी और ग्रंथी के पदों पर भर्ती निकाली जाती है। अगर आपकी रुचि भी धर्म में है और साथ ही देश की सेवा करने का सपना रखते हैं तो आप सेना में धार्मिक शिक्षक यानी कि रिलीजियस टीचर के पद पर भर्ती हो सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्त जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद पर की जाती है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया आदि की पूर्ण जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

धार्मिक शिक्षक बनने के लिए क्या है योग्यता

सेना में रिलीजियस टीचर बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित क्षेत्र/ विषयों से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 25 वर्ष एवं अधिकतम आयु 34 वर्ष तय की गयी है।

पंडित बनने के लिए शैक्षिक योग्यता

गोरखा रेजिमेंट में पंडित या हिंदू धर्म के पंडित के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने संस्कृत में आचार्य की डिग्री या संस्कृत में शास्त्री डिग्री के साथ कर्मकांड में डिप्लोमा किया हो।

मौलबी बनने के लिए योग्यता

इस पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने अरबी में मौलबी अलीम या या उर्दू भाषा में आदिब अलीम किया होना चाहिए।

बौद्ध धर्म के लिए योग्यता

इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का मोंक या बौद्ध प्रीस्ट का पद हासिल किया हो।

पादरी पद के लिए योग्यता

ईसाई धर्म के उम्मीदवारों का स्नातक होने के साथ ही संबंधित प्राधिकारी से प्रीस्टहुड प्राप्त किया होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Indpendence Day 2023: रक्षा मंत्रालय में नौकरी की है भरमार, 10वीं, 12वीं पास युवा भी कर सकते हैं देश सेवा

शारीरिक मानदंड

जिस प्रकार सेना में अन्य पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए शारीरिक रूप से योग्यता तय है उसी प्रकार जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) के पद पर भी शारीरिक योग्यता तय की गयी है। आर्मी में रिलीजियस टीचर बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। गोरखा, लद्दाख, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह और लक्षदीप से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त चेस्ट 77 सेमी और वजन 50 किलो होना चाहिए। गोरखा एवं लद्दाख से आने वाले उम्मीदावरों का वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रॉसेस

धार्मिक टीचर के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। अभ्यर्थियों को चयनित होने के लिए सभी चरणों में अलग-अलग पास होना होगा। इस पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवार को 7वें पे-मैट्रिक्स, लेवल- 6 के अनुसार 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Independence Day 2023: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में ऐसे पा सकते हैं नौकरी, मिलता है देश सेवा का मौका