अब स्टूडेंट भी शुरू करें स्टार्टअप, फंडिंग शिक्षा मंत्रालय-AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क से मिलेगी, उद्घाटन आज
शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के साथ मिलकर स्टूडेंट या फैकल्टी द्वारा शुरू किए जाने वाले स्टार्टअप को फंडिंग देने के लिए ‘MoE-AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क’ तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टार्टअप के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट मेंटरिंग और स्ट्रेटेजिक गाइडेंस दी जाएगी। न सिर्फ गवर्नमेंट बल्कि इस प्लेटफॉर्म से स्टार्टअप्स को प्राइवेट इन्वेस्टर से भी होगी फंडिंग।
करियर डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) के साथ-साथ उच्च तननीकी शिक्षा संस्थानों में पढ़ाई कर रहे ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो कि पढ़ाई के दौरान ही या इसके बाद खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए काम की खबर। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय (MoE) ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के साथ मिलकर स्टूडेंट या फैकल्टी द्वारा शुरू किए जाने वाले स्टार्टअप को फंडिंग देने के लिए ‘MoE-AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क’ तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टार्टअप के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट, मेंटरिंग और स्ट्रेटेजिक गाइडेंस दी जाएगी।
स्टूडेंट या फैकल्टी स्टार्टअप के लिए फंडिंग न सिर्फ सरकार की तरफ से ‘MoE-AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क’ के माध्यम से दी जाएगी, बल्कि शिक्षा मंत्रालय का प्रयास है कि इस प्लेटफॉर्म पर स्टार्टअप्स को प्राइवेट इन्वेस्टर भी फंडिंग दें। साथ ही, इस नेटवर्क के माध्यम से इन्वेटर्स को ऐसे स्टार्टअप्स के अन्य इन्वेस्टर्स से भी कनेक्ट करने का मौका मिलेगा।यह भी पढ़ें - Startup India: आसान है स्टार्टअप की राह, सच करें अपने सपने; नौकरियों को कहें बाय-बाय
MoE AICTE Investor Network: शिक्षा मंत्री आज करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के इन्वोवेशन सेल (MIC) तथा AICTE द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किए जा रहे ‘MoE AICTE इन्वेस्टर नेटवर्क’ का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा आज यानी बुधवार, 31 जनवरी 2024 को किया जाएगा। नई दिल्ली के द ललित होटल शाम 6 बजे आयोजित किए जाने वाले इस उद्घाटन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव संजय के. मूर्ती, AICTE के चेयरमैन प्रोफेसर टी. जी. सीताराम, वायस-चेयरमैन डॉ. अभय जेरे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।Hon’ble Union Minister for Education and Skill Development & Entrepreneurship, Shri @dpradhanbjp, will launch MoE-AICTE Investor Network today on 31st January 2024 at 6:30 PM. pic.twitter.com/EybAj1cVnr
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) January 31, 2024
यह भी पढ़ें - क्या होता है Unicorn? कैसे कोई स्टार्टअप हासिल करते हैं ये मुकाम