Move to Jagran APP

MP Board Class 12 Result 2022: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे जल्द, सफल होने वाले छात्रों के लिए ये हैं करियर विकल्प

MPBSE MP Board Result 2022 for Class 12 at mpbse.nic.in मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा हायर सेकेंड्री के विभिन्न स्ट्रीम के लिए परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने हैं। स्टूडेंट्स अपने स्ट्रीम के अनुसार आगे की पढ़ाई पूरी करके अपना मनपसंद करियर बना सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 03:04 PM (IST)
Hero Image
एमपी बोर्ड हायर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जाने करियर विकल्प।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। MPBSE MP Board Class 12 Result 2022: मध्य प्रदेश कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने में अब कुछ ही दिन शेष है। एमपी बोर्ड से सम्बद्ध राज्य में स्थित शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2021-23 के दौरान कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की गयी वार्षिक परीक्षाओं में सम्मिलित हुए 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए एमपीबीएसई एमपी 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा जल्द ही कर ही कर दी जाएगी, जिसके बाद छात्र-छात्राएं अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in पर या रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से कर पाएंगे। साथ ही परीक्षार्थी अपना मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाफल 2022 को जागरणजोश डॉट कॉम (JagranJosh.com) पर भी देख सकेंगे।

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022: सफल होने वाले छात्रों के लिए ये हैं करियर विकल्प

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि हर साल की तरह ही इस बार भी एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा विभिन्न स्ट्रीम के अनुसार की जाएगी। इन स्ट्रीम में साइंस (मैथ), साइंस (बॉयोलॉजी), कॉमर्स, ह्यूमैनिटीज, एग्रीकल्चर और फाइन आर्ट्स। छात्र अपने चुने गये स्ट्रीम के अनुसार आगे चलकर उच्च शिक्षा के लिए दाखिला लेकर आगे की पढ़ाई विश्विविद्यालयों या कॉलेजों में कर सकेंगे। इस क्रम में एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 साइंस (मैथ) स्ट्रीम में सफल होने वाले छात्र-छात्राएं आगे पढ़ाई इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, आदि से सम्बन्धित में स्नातक स्तरीय कोर्से में दाखिला लेकर कर सकते हैं।

इसी प्रकार, एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 को साइंस (बॉयोलॉजी) स्ट्रीम से उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स मेडिकल और पैरा-मेडिकल के साथ-साथ बॉयोटेक्नोलॉजी, आदि जैसे न्यू ऐज कोर्स करके करियर बना सकते हैं। मेडिकल में स्टूडेंट्स एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएचएमएस, योग, आदि जैसे ट्रीटमेंट से जुड़े कोर्स कर सकते हैं और पैरा-मेडिकल में स्टूडेंट्स फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, रेडियोलॉजी, लैब-टेक्नोलॉजी, आदि से सम्बन्धित कोर्स करके करियर बना सकते हैं।

दूसरी तरफ, एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 को कॉमर्स स्ट्रीम से उत्तीर्ण करने पर स्टूडेंट्स इसी आगे की पढ़ाई बीकॉम में दाखिला लेकर कर सकते हैं। हालांकि, स्टूडेंट्स मैनेजमेंट कोर्सेस जैसे बीबीए में भी दाखिला ले सकते हैं। दूसरी तरफ, छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए), कंपनी सेक्रेट्री (सीएस), कॉस्ट मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए) जैसे प्रोफेशनल परीक्षाओं की तैयारी में जुटे सकते हैं। वहीं, एमपीबीएसई हायर सेकेंड्री रिजल्ट 2022 ह्यूमैनिटीज या फाइन आर्ट्स में उत्तीर्ण करने वाले छात्र आगे की पढ़ाई बीए जैसे कोर्स दाखिला लेकर पूरी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, एमपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 एग्रीकल्चर स्ट्रीम में उत्तीर्ण करने पर स्टूडेंट्स बीएससी (एजी) में दाखिला लेकर आगे बढ़ा सकते हैं।