Move to Jagran APP

Career Counselling: कैसे दूर हो असमंजस

अगर आप अपने करियर या अपनी पढ़ाई को लेकर किसी तरह की दुविधा में हैं तो आज के इस अंक में इसी तरह की दुविधाओं को दूर करने के उपाय बता रहे हैं वरिष्‍ठ करियर काउंसलर अरुण श्रीवास्‍तव...

By Jagran NewsEdited By: Dheerendra PathakUpdated: Tue, 29 Nov 2022 06:24 PM (IST)
Hero Image
स्थिर बुद्धि और सोच के साथ आगे बढेंगे, तो निश्चित रूप से करियर की सही राह पर आगे बढ़ सकेंगे।
 मैंने 2019 में 12वीं (पीसीएम) किया था। अंक काफी कम आये थे, जिससे कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आगे क्या करूं? इसलिए आइटीआइ चुन लिया और फिटर ट्रेड से पूरा किया। पर इसमें भी कोई करियर नहीं दिख रहा। परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है। इसलिए अब अपने ही जिले में रहकर बीए कर रहा हूं। करियर को लेकर काफी असमंजस और अवसाद में हूं। इन दिनों कंप्यूटर की ओर रुझान बढ़ा है। क्या बीसीए या सीधे एमसीए कर सकता हूं? क्या इसमें अच्छा स्कोप है? या फिर कोई अन्य राह बताकर मेरा असमंजस दूर करें।

-आयुष खरे, हमीरपुर (उप्र), ईमेल से

मैं पहले भी आप जैसे कई युवाओं के प्रश्नों के उत्तर देते समय यह अनुरोध कर चुका हूं कि करियर को लेकर किसी भी तरह के असमंजस से बाहर निकलने का रास्ता सिर्फ और सिर्फ आपके पास ही होता है, बशर्ते कि आप स्वयं की रुचियों को अच्छी तरह समझ कर उसके अनुरूप कदम उठा सकें। करियर के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर आप भी कुछ दिन ठहर कर अपनी रुचियों के बारे में सोचें, स्वजन से भी चर्चा करें। जिस विषय/क्षेत्र में सबसे अधिक रुचि पाएं, उससे संबंधित कोर्स करने के बारे में सोचें। गहरी रुचि वाले विषय/क्षेत्र में आप उत्साह से काम करेंगे, तो निश्चित रूप से इसका आपको बेहतर परिणाम नजर आएगा। यदि कंप्यूटर में रुचि वाकई बढ़ी है, तो 12वीं के आधार पर किसी अच्छे संस्थान (सरकारी भी) से बीसीए कर सकते हैं। निजी कालेज में प्रवेश मिलने पर आप एजुकेशन लोन की मदद ले सकते हैं। स्थिर बुद्धि और सोच के साथ आगे बढेंगे, तो निश्चित रूप से करियर की सही राह पर आगे बढ़ सकेंगे।

-मेरी बेटी पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स कर रही है और अंतिम वर्ष की छात्रा है। वह न्यायिक सेवा में जाना चाहती है। इसके लिए कैसे तैयारी करनी है, कहां से कोचिंग कराई जाए या फिर स्व-अध्ययन से यह संभव है, कृपया मार्गदर्शन करें।

-एमपी श्रीवास्तव, खगौल (बिहार), ईमेल से

यदि बेटी न्यायिक सेवा में करियर बनाना चाहती है, तो बेहतर होगा कि पहले उसे स्व-अध्ययन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। हां, इसके लिए उसे संबंधित न्यायिक सेवा के पाठ्यक्रम का अच्छी तरह अवलोकन करते हुए उस पर मजबूत पकड़ बनानी होगी। इस दौरान पिछले करीब आठ-दस वर्षों के प्रश्नपत्रों का भी अवलोकन करके प्रश्नों की प्रकृति और अपेक्षित उत्तर के बारे में समझना होगा। माक पेपर्स को हल करने का अभ्यास करना भी बेहतर होगा। इस तरह से तैयारी करके यदि पाठ्यक्रम पर अच्छी पकड़ बन जाती है, तो वह बिना किसी कोचिंग के आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में कामयाबी हासिल कर सकती है।

-मैं यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं। बीएससी या बीए में से किसमें एडमिशन लेना मेरे लिए अच्छा हो सकता है?

-सुषमा, ईमेल से

जो स्ट्रीम/विषय आपको सर्वाधिक पसंद हो, उसी में प्रवेश लेना बेहतर होगा। स्ट्रीम/विषय में गहरी रुचि होने से आप उसे तल्लीनता से पढ़ेंगी, जिससे आपके ज्ञान की गहराई बढ़ेगी और इसका लाभ बाद में आपको यूपीएससी में भी मिलेगा।

अरुण श्रीवास्‍तव 

वरिष्‍ठ करियर काउंसलर

(प्रश्न के साथ अपना पूरा नाम और स्थान का नाम भी अवश्य लिखें)