Study in Abroad: विदेश से करना चाहते हैं पढ़ाई तो इन बातों का रखें ध्यान, आसान होगी प्लानिंग
Study in Abroad - आप जिस देश में जाकर अपनी मेडिकल इंजीनियरिंग या फिर किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े हायर स्टडीज करना चाहते हैं उन संस्थानों की फीस कितनी है। साल या दो सालों में फीस के अलावा अन्य खर्चे कितने ऐड होंगे। इन सबके बारे में भी तसल्ली से एक बार पूरा कैलकुलेशन कर लें जिससे आपको परेशानी न हों।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 03 Oct 2023 05:30 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। Study in Abroad: आजकल भारी संख्या में छात्र-छात्राएं विदेश जाकर पढ़ रहे हैं। बेहतर एजुकेशन और अच्छे जॉब ऑप्शन की तलाश में स्टूडेंट्स दुनिया के अलग-अलग देशों में जाकर पढ़ते हैं। अगर आपने भी यह सपना देखा है तो आज हम आपको इससे जुड़े कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका विदेश में पढ़ाई के लिए जाते वक्त ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए डालते इन पर एक नजर।
- सबसे अहम बात यह है कि आप खूब अच्छी तरह रिसर्च करें। आप किस देश के किस कॉलेज से जाकर हायर स्टडीज करना चाहते हैं। यहां की फीस कितनी है। संस्थान का प्लेसमेंट कैसा होता है। यह पूरी जानकारी जुटाएं। हालांकि, स्टूडेंट्स काफी कुछ रिसर्च करते हैं लेकिन कई बार सात समंदर पढ़ने की चाहत में कई चीजें ओवरलुक कर जाते हैं तो ऐसा न करें।
- आप, जिस देश में जाकर अपनी मेडिकल, इंजीनियरिंग या फिर किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े हायर स्टडीज करना चाहते हैं, उन संस्थानों की फीस कितनी है। साल या दो सालों में फीस के अलावा अन्य खर्चे कितने ऐड होंगे। इन सबके बारे में भी तसल्ली से एक बार पूरा कैलकुलेशन कर लें, जिससे आपको परेशानी न हों। विदेश में पढ़ाई करने के लिए अच्छी- खासी मोटी रकम खर्च होती है, इसलिए कोशिश करें कि अच्छी तरह से बजट तैयार करें।
-स्कॉलरशिप का पता लगाएं। आप, जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं, क्या वहां पर छात्रवृत्ति उपलब्ध है। इसकी जानकारी करें। अगर ऐसा है तो फिर इसके लिए अप्लाई कर दें, जिससे आपको थोड़ी सहूलियत मिल सके।
- पढ़ाई के साथ-साथ वहां रहने का खर्च का भी एक बार अनुमान लगा लें। सस्ते ऑप्शन कहां-कहां उपलब्ध है। कॉलेज या यूनिवर्सिटी के पास क्या सस्ते में सुविधाएं हैं। इसकी भी जांच कर लें, यह भी आपके खर्च को सीमित करने में मदद करेगी।
- आप, जहां एडमिशन चाहते हैं, उनकी प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होती है। कब से कब तक फॉर्म भरे जाते हैं। किन-किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। कॉलेज में रिपोर्टिंग के वक्त और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इसके अलावा, वहां के वीजा प्रोसेस सहित अन्य नियमों की भी जानकारी कर लें। यह भी पढ़ें: Study in Abroad: विदेश से पढ़ने की है चाहत तो जान लें इससे जुड़े तमाम फायदे